कोरोना से तिब्बती महिला की मौत

धर्मशाला। कोरोना महामारी के बीच भारत और नेपाल में निर्वासन में रह रहे तिब्बती समुदाय में एक मौत के साथ पिछले एक सप्ताह के दौरान पांच नए मामलों रिपोर्ट हुए हैं। यह पांच मामले देवकीलिंग, धर्मशाला, मैनपाट, बाइलाकुप्पे और पंडोह से हैं। निर्वासित तिब्बती सरकार की स्वास्थ्य विभाग की प्रवक्ता डाक्टर त्सामचो ने बताया कि इस सप्ताह मौत का एक मामला भी सामने आया है। पंडोह की एक 69 वर्षीय बुर्जुग महिला जो कई अन्य बीमारियों से ग्रसित थीं की संक्रमण से मौत हो गई।  अब तक निर्वासित तिब्बती समुदाय के कुल 1495 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।