आज 135 पंचायतें देंगी फैसला

By: Jan 21st, 2021 12:23 am

713 निर्वाचन क्षेत्रों में होगा मतदान; अंतिम चरण के लिए तैयारियां पूरी, जिला में अब तक 277 में मतदान

कार्यालय संवाददाता-शिमला

जिला शिमला में पंचायती राज चुनाव के आखिरी चरण में गुरुवार को 135 पंचायतों में मतदान होगा। जनप्रतिनिधियों के चयन के लिए 713 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। आखिरी चरण में बसंतपुर विकास खंड की करयाली पंचायत, भराडा, शकरोडी, चेबडी, घैणी, जूणी, घरयाणा, रेवग में पांच-पांच निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा। छौहारा विकास खंड के पेखा, रनोल, भेतियानी, धगोली, कुलगांव, मसली, गवास, टिक्करी के पांच पांच और जांगला के सात निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा। चौपाल के थुंदल, जोडना खद्दर व लालपानी के पांच पांच निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा। कु पवी धौताली, कुलग, नौरा-बौरा, धार-चांदना व जुब्बली में पांच-पांच निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान किया जाएगा। मशोबरा खंड की मलयाना, कोटी व रझाना में सात-सात, घडोत कडेहरी में पांच, पटगेहर में पांच, मूलकोटी, बरमु, गुम्मा, पगोग व कोलूजुब्बड के पांच-पांच निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा। ननखडी खंड के जाहू, खुन्नी पनोली, गाहन, खडाहन, अडडु, खोलीघाट के पांच-पांच निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान किया जाएगा। इसके अलावा नारकंडा विकास खंड के किरटी, दलान, कोटगढ, मलैण्डी, क्वानू-बटाडी, भरेडी,  मोगडा व शिवान के पांच-पांच और जार पंचायत के सात निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान किया जाएगा। रामपुर विकास खंड के सनारसा, सरपारा, गानवी, फून्जा, व कुंहल के पांच-पांच, शाहधार, धारगौरा, रचोली, भडावली, दतनगर, देवठी के सात-सात और शिंगला के नौ निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा।

रोहडू की पुजारली न. 3, समोली, शेखल, करछारी,हंसटाडी, उकली-मेहंदली, बशला, भलाडा, भमनोली, जगोठी, गांवणा, शील और करालश के पांच-पांच निर्वाचन क्षेत्रों मे मतदान होगा। ठियोग विकास खंड के कलिंडा मतियाना, गवाही स्थित देवीमोड, रौणी मतियाना, बडोग, नाहोल, देहना, वणी, धगाली, मुंडू, माहौरी, माहोग, पडगैया, बलधार, डमयाना, मझार, वासा ठियोग, सरोग के पांच-पांच और केलवी व जैस के सात निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा। टुटू विकास खंड में 54 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा। यहां बढई व जलेल के सात-सात और दुधाल्टी, बठ्माना-जाबरी, चलहोग, बलोह, रामपुर-क्योंथल, बायचडी, चायली, टुटू मजठाई के पांच-पांच निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा। जिला शिमला में आखिरी चरण में 135 पंचायतों में मतदान होगा। इससे पहले जिला शिमला में 277 पंचायतों में मतदान हो चुका है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App