आज जिला परिषद-बीडीसी की आई बारी

By: Jan 22nd, 2021 12:30 am

नालागढ़ को आज मिल जाएंगे जिला परिषद-बीडीसी सदस्य, महाविद्यालय में सुबह आठ बजे से शुरू होगी मतगणना

कार्यालय संवाददाता-नालागढ़

विकास खंड नालागढ़ में जिला परिषद की सात और बीडीसी की 40 सीटों में से 33 सदस्य शुक्रवार को मिल जाएंगे। इनके लिए तीन चरणों में मतदान प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है और राजकीय महाविद्यालय नालागढ़ में बीडीसी व जिला परिषद सदस्यों की मतगणना होगी और विकास खंड नालागढ़ को जिला परिषद व खंड विकास समिति सदस्य मिल जाएंगे। विकास खंड नालागढ़ के तहत आने वाली 40 बीडीसी सीटों में से सात सीटों पर पहले ही सदस्यों का निर्वाचन निर्विरोध हो चुका है और शेष 33 सीटों के लिए 106 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा, जबकि जिला परिषद की सात सीटों पर उतरे 30 उम्मीदवारों की मेहनत का परिणाम भी पता चल जाएगा। इसके लिए नालागढ़ कालेज में होने वाली मतगणना के लिए पूर्ण प्रबंध किए गए है और सुरक्षा व्यवस्था का भी माकूल प्रबंध किया गया है। जानकारी के अनुसार विकास खंड नालागढ़ को जिप व बीडीसी मेंबर शुक्रवार को मिल जाएंगे।

विकास खंड नालागढ़ की सात सीटों गुल्लरवाला से सोचां देवी, भटौलीकलां से पुष्पिंदर कौर, हरिपुर संडोली चरणों, मानपुरा से सुरेंद्र सिंह, खेड़ा से ईस्माइल, किरपालपुर से राणों देवी, बगलैहड़ से बलवीर सिंह को बीडीसी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित कर लिया गया है, जबकि शेष 33 बीडीसी सीटों घोलोंवाल, बघेरी, मस्तानपुर, जोघों, कुंडलू, जुखाड़ी, नंड, रतवाड़ी, धर्माणा, मलौण, सौर, लग, दिग्गल, चमदार, रामशहर, बुवासनी, सौड़ी, लोधीमाजरा, ढेला, मलपुर, किशनपुरा, मंझौली, राजपुरा, रडि़याली, भाटियां, ढांग निहली, माजरा, गोलजमाला, दभोटा, भोगपुर, नवांग्राम, कश्मीरपुर और बरूणा के परिणाम शुक्रवार को निकलेंगे, जिसमें 106 प्रत्याशियों के भविष्य का निर्णय होगा। जबकि जिला परिषद की सात सीटों बरोटीवाला, खेड़ा, मंझौली, दभोटा, बुवासनी, रतवाड़ी व कुंडलू के परिणाम भी निकलेंगे, जिसके लिए 30 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। उपमंडल निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम नालागढ़ मोहिंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि जिला परिषद और बीडीसी सदस्यों की मतगणना सुबह आठ बजे से राजकीय महाविद्यालय में होगी और जैसे जैसे मतगणना प्रक्रिया पूर्ण होगी, साथ ही परिणाम भी घोषित किए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App