पशुओं की पोषण कमियों पर प्रशिक्षण, डा. परमिंदर ने प्रशिक्षु पशु विज्ञान पद्धति के पालन पर किए जागरूक

By: Jan 17th, 2021 12:06 am

निजी संवाददाता — मोहाली

गुरु अंगद देव पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय लुधियाना के कृषि विज्ञान केंद्र एसएएस नगर (मोहाली) खिजराबाद एससी-एसटी में एसोसिएट निदेशक (प्रशिक्षण) डा. परमिंदर सिंह के मार्गदर्शन में डेयरी पशुओं में पोषण संबंधी कमियों पर किसानों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।  इस अवसर पर डा. परमिंदर सिंह ने प्रशिक्षुओं को अपनी पशु विज्ञान पद्धति का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने डेयरी पशुओं के लिए संतुलित आहार अपनाने और पशुओं की प्रति इकाई लाभ को अधिकतम करने पर जोर दिया।  उन छात्रों को केवीके दिया गया।

 उन्होंने गडवासु, लुधियाना द्वारा प्रदान की जा रही विभिन्न सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी। डा. शशि पाल, सहायक प्राध्यापक, पशुधन उत्पादन प्रशिक्षण समन्वयक ने किसानों को समझाया कि वे डेयरी को चारा कैसे तैयार करें। उन्होंने डेयरी पशुओं में पोषण संबंधी कमियों और उनकी आपूर्ति के बारे में जानकारी दी।  कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षुओं को गडवासु सामग्री जैसे खनिज यौगिक, यूरोमिन लीक और पोषण कैलेंडर मुफ्त वितरित किए गए। गांव की सरपंच जसवीर कौर और प्रगतिशील महिला किसान सरबजीत कौर ने केवीके का दौरा किया। उन्होंने इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम को तैयार करने के लिए विशेषज्ञों का धन्यवाद किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App