मोहाली में एंट्री प्वाइंट पार्कों के लिए दो करोड़; स्वास्थ्य मंत्री बोले, अंतरराष्ट्रीय शहर के रूप में करेंगे विकसित 

निजी संवाददाता — मोहाली

परिवार कल्याण मंत्री सहित मोहाली जिले के विभिन्न स्थानों पर बलबीर सिंह सिद्धू ने लगभग दो करोड़ 13 लाख रुपए की लागत से पार्कों के सौंदर्यीकरण और प्रवेश प्वाइंटों का शिलान्यास किया।  इस बीच उन्होंने कहा कि मोहाली शहर को एक अंतरराष्ट्रीय शहर के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज पार्क बैक साइड प्लॉट नंबर 649 पर, औद्योगिक क्षेत्र फेज नौ में 3.35 लाख रुपये के साथ, इंडस्ट्रियल एरिया फेज सात में प्लॉट नंबर 102 के पार्क फंट के साथ 7.72 लाख, चिल्ड्रन फ्रेंडली पार्क जेसीटी मिल औद्योगिक क्षेत्र फेज आठ में  40.98 लाख की कुल 112.05 लाख की लागत के पार्को के विकास कार्यों का शिलान्यास  पर किया गया। इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री पंजाब बलबीर सिंह सिद्धू ने मोहाली के प्रवेश प्वाइंट के सौंदर्यीकरण के लिए ट्राएंगल ध् एंट्री प्वाइंट जोन एक फेज 10 और 11, 10 और 9, 8 और नौ सेक्टर 48 सी के सौंदर्यीकरण के लिए 26.45 लाख रुपये का भुगतान किया।

  सौंदर्यीकरण के लिए त्रिकोण-प्रवेश प्वाइंट क्षेत्र दो वीपीएस चौक, फेज तीन, लाइट्स, 2 – 3 लाइट्स फ्रेको होटल 24.67 लाख, सौंदर्यीकरण के लिए ट्राइंगल-एंट्री प्वाइंट ज़ोन तीन (मैक्स हॉस्पिटल फेज़ 6 बालोंगी, वेरका चौक, लखनौर चौक एंट्रेंस पॉइंट) 24.67 लाख उन्होंने त्रिभुज-् प्रवेश बिंदु क्षेत्र चार फेज एक और 6 अवरोध, फेज एक और 6 लाइट्स, चरण तीन गुरुद्वारा साइड के सौंदर्यीकरण के लिए 25.27 लाख रुपए की आधारशिला भी रखी। यह याद किया जा सकता है कि इससे पहले भी शहर की विभिन्न आंतरिक आवासीय कॉलोनियों में करोड़ों रुपये के विकास कार्य किए गए थे। हरकेश चंद शर्मा, कैबिनेट मंत्री के राजनीतिक सचिव और अध्यक्ष मार्केट कमेटी खरड़, योगेश शर्मा, अध्यक्ष मोहाली 8बी एसोसिएशन, अनुराग अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष,  राजीव गुप्ता, महासचिव, अमरजीत सिंह जीती सिद्धू अध्यक्ष सहकारी बैंक, कुलजीत सिंह बेदी सहित अन्य उपस्थित थे। पूर्व एमसीए केवल सिंह संधू, एमसीआईसी के अध्यक्ष जसबीर सिंह मनकू, हरवीर सिंह ढींडसा, कुलवंत सिंह, हरजीत सिंह भाटिया, मोहाली नगर निगम के मुख्य अभियंता मुकेश कुमार गर्ग, एक्सईएन राजेंद्र सिंह और कई अन्य क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।