चुनाव प्रचार के दौरान भिड़े दो गुट, क्रॉस एफआईआर

By: Jan 17th, 2021 12:01 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो –  धर्मशाला     

पंचायत चुनावों के अंतिम दौर में अब लड़ाई-झगड़ों तक की नौबत आने लगी है। ऐसा ही एक मामला धर्मशाली में सामने आया है। पुलिस थाना धर्मशाला के तहत पंचायत चुनाव का प्रचार कर रहे दो प्रत्याशियों में शुक्रवार रात किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि नौबत मारपीट तक पहुंच गई। इसके चलते दोनों ही व्यक्तियों ने एक-दूसरे के विरुद्ध पुलिस थाना धर्मशाला में क्रॉस एफआईआर दर्ज करवाई है। थाना प्रभारी धर्मशाला राजेश कुमार ने बताया कि बलबीर सिंह निवासी कल्याड़ा डाकघर नागनपट्ट, तहसील धर्मशाला ने शिकायत दर्ज करवाई है कि ओडर में शेष राज, नरेंद्र, विक्रांत व अजय कुमार निवासी ओडर डाकघर घरोह जिला कांगड़ा ने उसके साथ लड़ाई-झगड़ा किया है।

 वहीं दूसरी ओर, शेष राज निवासी गांव ओडर डाकघर घरोह तहसील धर्मशाला ने शिकायत दर्ज करवाई कि ओडर में बलबीर सिंह, सूरज, रजत, ईशु व विश्व भारती ने चुनाव प्रचार के विवाद को लेकर उसके साथ लड़ाई-झगड़ा किया है। पुलिस ने दोनों ही पक्षों के खिलाफ क्रॉस एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App