Vaccination campaign: अल्केमिस्ट अस्पताल में 79 फ्रंटलाइन स्टाफ को वैक्सीन की डोज

By: Jan 17th, 2021 12:08 am

निजी संवाददाता — चंडीगढ़

शनिवार को कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के शुभारंभ पर अल्केमिस्ट अस्पताल के वैक्सीनेशन सेंटर में 30 डॉक्टरोंए 31 नर्सों और 18 पैरामेडिकल स्टाफ  से तकनीशियन एफिजियोथेरेपिस्ट व सैंपल कलेक्शन स्टाफ  सहित 79 फ्रंट लाइन स्टॉफ  को कोरोना वैक्सीन दी गई। अल्केमिस्ट अस्पताल में वरिष्ठ सलाहकार और क्रिटिकल केयर के प्रभारी डा. अचिंत नारंग ने सबसे पहले वैक्सीन की डोज ली। उनके बाद इंटरनल मेडिसिन के वरिष्ठ सलाहकार, डा. सुनीत कुमार वर्मा,  डा. विकास भादू , डा. विशाल शर्मा, डा. तरुण सोनी, डा. अांचल महाजन, डा. गीतांजलि कालरा, डा. हरमदीप कौर, डा. अमरदीप सिंह , डा. नेहा राजोरिया, डा. इंदु यादव और नर्स व अन्य पैरामेडिकल स्टाफ  को वैक्सीन दी गई।

पंचकूला जिला में सरकारी अस्पतालों के अलावा अल्केमिस्ट अस्पताल एकमात्र ऐसा निजी अस्पताल है जिसे वैक्सीनेशन सेंटर के रूप में अधिकृत किया गया है। वैक्सीनेशन लेने के बाद अपने अनुभव को साझा करते हुए डॉ अचिंत नारंग ने कहा कि अगर हम वैक्सीनेशन से डरते रहेंगे तो हम कोविड को नहीं हरा सकते। हम केवल वैक्सीनेशन से ही वायरस को जीत सकते हैं। हमें अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन करने की आवश्यकता है ताकि कोविड को रोका जा सके। डा. सुनीत कुमार वर्मा ने कहा कि आखिरकार वह दिन आ गया हैए जिसका हमें लंबे समय से इंतजार था। यह उत्साह और संतुष्टि की मिश्रित भावना है कि हम अंत में वैक्सीनेशन के चरण में पहुंच गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App