पिछले साल वाहनों की बिक्री 24 प्रतिशत घटी

By: Jan 17th, 2021 12:02 am

नई दिल्ली — कोविड-19 महामारी की मार वाहन उद्योग पर पिछले साल साफ देखी गई, जिससे वाहनों की घरेलू बिक्री में 24 फीसदी से अधिक की गिरावट रही। वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सियाम ने बताया कि पिछले साल जनवरी से दिसंबर तक देश में 1,74,67,456 वाहन बिके जो एक साल पहले के मुकाबले 24.29 प्रतिशत कम है। वर्ष 2019 में यह आंकड़ा 2,30,72,564 रहा था। साल के दौरान यात्री वाहनों की बिक्री 17.85 प्रतिशत, दुपहिया की 23.15 प्रतिशत, वाणिज्यिक वाहनों की 40.90 प्रतिशत और तिपहिया की 62.12 प्रतिशत घट गई।

मार्च, अप्रैल और मई में पूर्णबंदी के दौरान वाहनों का उत्पादन तथा बिक्री लगभग पूरी तरह से बंद रही। अब उद्योग का पहिया हालांकि पटरी पर आ चुका है और यात्री वाहनों तथा दोपहिया वाहनों की बिक्री में लगातार वृद्धि बनी हुई है। दिसंबर में वाहनों की कुल बिक्री 5.76 प्रतिशत बढ़ी, जिसमें घरेलू वाहनों में 13.59 फीसदी और दुपहिया में 7.42 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। सियाम के अध्यक्ष केनिची आयुकावा ने कहा कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर इस समय बाजार की स्थिति तेजी से बदल रही है और अनिश्चितता से भरी हुई है।

सेमीकंडक्टरों, इस्पात और शिपिंग के लिए कंटेनरों की कमी है। इस्पात, लॉजिस्टिक्स तथा अन्य कच्चे माल के दाम बढऩे से भी कंपनियों की आर्थिक स्थिति प्रभावित हो रही है। उद्योग बिक्री बनाए रखने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहा है। आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल यात्री वाहनों की बिक्री 17.85 प्रतिशत घटकर 24,33,464 इकाई रही, जिसमें कारें, उपयोगी वाहन और वैन आते हैं। इनमें कारों की बिक्री 21.30 फीसदी गिरकर 14,32,304 इकाई, उपयोगी वाहनों की 8.89 प्रतिशत घटकर 8,97,406 इकाई और वैनों की 34.04 प्रतिशत कम होकर 1,03,754 इकाई रह गई।

दोपहिया की बिक्री 23.15 प्रतिशत घटकर 1,42,68,430 इकाई पर आ गई। मोटरसाइकिलों की बिक्री में 21.26 प्रतिशत और स्कूटरों में 28.01 प्रतिशत की गिरावट देखी गई और पिछले साल देश में कुल 94,58,577 मोटरसाइकिल तथा 42,05,194 स्कूटर बिके। मोपेडों की बिक्री 15.51 फीसदी घटकर 6,03,242 इकाई रही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App