वोल्टास ने जीता राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार-2020

By: Jan 14th, 2021 12:02 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली

भारत में वोल्टास लिमिटेड को एयर कंडीशनर के लिए कुशल उत्पादों के लिए जाना जाता है। हाल ही में ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी द्वारा आयोजित एक आभासी पुरस्कार समारोह में वोल्टास को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार-2020 से नवाजा गया। वोल्टास ने यह पुरस्कार आरके सिंह, राज्य मंत्री ऊर्जा और नवीकरणीय ऊर्जा द्वारा दिया गया। 1991 में विद्युत मंत्रालय भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया यह पुरस्कार उन उद्योगों और प्रतिष्ठानों को दिया जाता है, जिन्होंने अपने उत्पादन को बनाए रखते हुए ऊर्जा की खपत को कम करने के लिए विशेष प्रयास किए हैं।

 यह चौथी बार है, जब वोल्टास ने यह अवार्ड हासिल किया। वर्ष 2013, 2015 और 2018 में यह पुरस्कार जीतकर वोल्टास ने साबित कर दिया कि वह एक ब्रांड के रूप में नवाचार, बुनियादी ढांचे और सेवाओं के माध्यम से ऊर्जा कुशल राष्ट्र बनाने की पहल करने में एक ध्वजवाहक है। इस दौरान कंपनी के प्रबंध निदेशक प्रदीप बख्शी ने कहाख् पर्यावरण की रक्षा और संरक्षण वोल्टास की प्रतिबद्धता का एक प्रमुख हिस्सा है। हम अपने नवाचारों को पहचानने और ऊर्जा की बढ़ती आवश्यकता को संबोधित करने के लिए ऊर्जा मंत्रालय के आभारी हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App