मतदाताओं का विश्वास ही असली ताकत

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से आशीर्वाद लेने पहुंचे चुने हुए जनप्रतिनिधियों को मिला मार्गदर्शन

निजी संवाददाता-टौणीदेवी
समीरपुर में सोमवार को भी पंचायतीराज चुनावों में विजयी होकर चुने गए जनप्रतिनिधियों के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल से भेंट कर उनका आशीर्वाद और मार्गदर्शन प्राप्त करने के लिए चुने गए प्रधान, उपप्रधान, पंचायत सदस्य, बीडीसी और जिला परिषद सदस्य अपने समर्थकों व पार्टी पदाधिकारियों के साथ समीरपुर स्थित पूर्व सीएम के आवास पर पहुंच रहे हैं। पारंपरिक लोक गीतों व मिठाइयों के साथ उत्सवनुमा माहौल समीरपुर में बना हुआ है। धूमल ने जनप्रतिनिधियों को चुनाव जीतने पर बधाई दी जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने की प्रेरणा दी।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मतदाताओं का विश्वास ही असली ताकत होता है। यह ताकत तब और भी ज्यादा बढ़ जाती है जब जनप्रतिनिधि निस्वार्थ भाव और ईमानदारी से जनता की सेवा करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी को देश भर की जनता से मिलने वाला अगाध प्यार इस बात का स्पष्ट उदाहरण है। उन्होंने कहा कि मोदी की नीतियों और योजनाओं ने देश की राजनीति में एक नई कार्यशैली का दर्शन समस्त देशवासियों को कराया है। नि:संदेह पार्टी कार्यकत्र्ताओं को हरेक चुनाव में मोदी की नीतियों का लाभ मिलता है। इसका एक बड़ा कारण यह है कि मोदी की नीतियां आम जनमानस को लाभांवित कर रही हैं। सबको मिलकर अधिक से अधिक पात्र लोगों को इस योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए काम करना चाहिए।