जिला की 88 पंचायतों में आज होगी वोटिंग

By: Jan 19th, 2021 12:27 am

सिरमौर में पंचायती राज संस्थाओं के द्वितीय चरण में 538 मतदान केंद्रों पर होगा मतदान, प्रशासन की तैयारियां पूरी

दिव्य हिमाचल ब्यूरो -ब्यूरो 

सिरमौर जिला में पंचायती राज संस्थाओं के द्वितीय चरण के मतदान की प्रक्रिया के तहत मंगलवार को जिला की छह विकास खंडों की 88 पंचायतों में मतदान होगा। जिला प्रशासन मतदान की दूसरे चरण की प्रक्रिया पूरी करने के लिए तमाम तैयारियां पूरी कर चुका है तथा 88 पंचायतों में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न करवाने के लिए 538 मतदान केंद्रों पर चुनावी ड्यूटी की टीमें व पुलिस की तैनाती कर दी गई है। जिला सिरमौर में द्वितीय चरण में जिन 88 पंचायतों में मतदान होना है उनमें नाहन ब्लॉक की 12, पच्छाद की 13, पांवटा साहिब की 25, राजगढ़ की 11, संगड़ाह की 15, जबकि शिलाई ब्लॉक की 12 पंचायतों में आज मतदान होगा। सिरमौर जिला में पंचायती राज संस्थाओं के प्रथम चरण के चुनाव संपन्न होने के बाद रविवार देर रात्रि चुनाव परिणाम घोषित कर दिए गए। जिला सिरमौर की छह विकास खंडों की 87 ग्राम पंचायतों में प्रथम चरण के मतदान संपन्न हो गए हैं। इसमें सर्वाधिक पांवटा ब्लॉक में 26 पंचायतों में मतदान हुआ, जबकि संगड़ाह में 15, नाहन में 12, शिलाई में 12, पच्छाद की 11 व राजगढ़ विकास खंड की 11 पंचायतों में मतदान के बाद मतगणना की प्रक्रिया बीती रात तक चलती रही। चुनाव के परिणाम देर रात तक जारी हुए, जिसके बाद जिला सिरमौर में भाजपा व कांग्रेस विजेता पंचायत प्रतिनिधियों पर अपने-अपने दावे करने लगे हैं।

जिला सिरमौर के प्रथम चरण के पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता ने दावा किया है कि सिरमौर जिला की 58 पंचायतों में भाजपा समर्थित प्रधान जीतकर आए हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा 63 पंचायतों में उपप्रधान भी भाजपा समर्थित उम्मीदवार जीते हैं। विनय गुप्ता ने बताया कि दूसरे व तीसरे चरण के मतदान में भी भाजपा समर्थित उम्मीदवार भारी मतों से विजयी रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण के परिणाम के बाद साबित हो गया है कि जिला सिरमौर के लोग प्रदेश की जयराम ठाकुर की सरकार की योजनाओं पर पूर्ण विश्वास करते हैं तथा आगामी दो चरणों के चुनाव में भी जिला सिरमौर के मतदाता केंद्र व प्रदेश सरकार की जनहितकारी योजनाओं के नाम पर भाजपा समर्थित उम्मीदवारों को विजयी बनाएंगी। उधर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व विधायक कंवर अजय बहादुर सिंह ने कहा कि जिला सिरमौर में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में भाजपा का सफाया साफ दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि अधिकांश पंचायतों में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार विजयी रहे हैं। कंवर अजय बहादुर सिंह ने कहा कि दूसरे व तीसरे चरण में पंचायत प्रधानों, बीडीसी व जिला परिषद सदस्यों में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार बहुमत से जीत दर्ज करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App