मतदान… नारी शक्ति सबसे आगे

By: Jan 20th, 2021 12:30 am

सुजानपुर में वोट डालने को महिलाओं की लगी कतारों को देखकर एसडीएम भी दंग

स्टाफ रिपोर्टर-सुजानपुर

विकासखंड सुजानपुर की सात पंचायतों में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हुई। तमाम चुनाव प्रक्रिया किस तरह से हो रही है की जानकारी लेने के लिए उपमंडल अधिकारी ने विभिन्न पंचायतों में पहुंचकर मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और मतदाताओं से बातचीत कर तमाम जानकारी उपलब्ध की। इसके साथ-साथ उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि अपने मत का सही उपयोग करें और अवश्य मतदान करने के लिए आगे आएं। इससे पहले उन्होंने दूसरे चरण के मतदान में विकास खंड सुजानपुर की जिन सात पंचायतों में चुनाव हो रहे हैं जिसमें पंचायत सपाहल, बगेड़ा, चलोह, चमियाना, बनाल, चबूतरा और जंगल का निरीक्षण किया। सबसे ज्यादा मतदान करने में नारी शक्ति करती हुई नजर आई। नारी शक्ति की मतदान करने के लिए लगाई गई लंबी कतारों को देखकर उपमंडल अधिकारी भी दंग रह गई। इस दौरान मतदान के प्रति अपना जोश दिखाते हुए एक विकलांग जो व्हील चेयर पर मतदान केंद्र पहुंचा उसने भी अपने मत का प्रयोग किया।

रिखी राउ कौंडल के बेटे राजकुमार कौंडल बने घराण के प्रधान

शाहतलाई। झंडूता विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली ग्राम पंचायत घराण में पूर्व में सहकारिता मंत्री रहे स्व. रिखी कौंडल के पुत्र राजकुमार कौंडल ने पंचायत चुनाव में 1585 कुल मतों में से 1115 मत लेकर भारी मतों से जीत का परचम लहराकर प्रधान बने हैं। वहीं प्रधान पद के दूसरे उम्मीदवार सुखदेव को मात्र 446 मत मिले। वहीं पूर्व प्रधान पूनम ठाकुर जो उपप्रधान की प्रत्याशी थी उन्हें भी हार का सामना करना पड़ा है। पूनम ठाकुर को 497 मत मिले और दूसरे उपप्रधान प्रत्याशी भाग सिंह को 1065 मत लेकर उपप्रधान बने। राजकुमार कौंडल पहले भी घराण पंचायत में 2005 से 2010 तक प्रधान भी रह चुके हैं। 2010 से 2015 तक पंचायत समिति झंडूता के उपाध्यक्ष भी रहे हैं। राजकुमार कौंडल ने कहा कि मैं सभी क्षेत्रवासियों का धन्यवाद करता हूं और मुझे चुनाव में जीता कर आपने मेरे पिता स्व. रिखी राम कौंडल को श्रद्धांजलि अर्पित की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App