व्हाट्सऐप ने यूजर्स के फोन में लगाया स्टेटस

By: Jan 18th, 2021 12:04 am

व्हाट्सऐप अपनी प्रिवेसी पॉलिसी को लेकर छिड़े बवाल के बाद सफाई देने की हरसंभव कोशिश कर रहा है। अखबारों में फुल-पेज विज्ञापन देने के बाद अब कंपनी ने इन-ऐप स्टेटस सेक्शन में भी वही जानकारी पोस्ट की है। वॉट्सऐप ने ऐप में चार स्टेटस पोस्ट किए हैं। इन स्टेटस में वॉट्सऐप ने कहा है कि कंपनी आपकी पर्सनल बातचीत न पढ़ती है और न ही सुनती है, क्योंकि यह एंड-टू-एंड इनक्रिप्टेड है।

खास बात है कि ऑफिशल स्टेटस पोस्ट होना यूजर्स के लिए चौकाने वाला है। एक बार इन स्टेटस पोस्ट पर क्लिक करने के बाद ये यूजर की स्टेटस फीड से गायब हो जाते हैं। ऐसा लग रहा है कि वॉट्सऐप ने दुनियाभर के यूजर्स के लिए ये स्टेटस पोस्ट किए हैं। बता दें कि नई प्रिवेसी पॉलिसी के बाद कंपनी को दुनियाभर में आलोचना झेलनी पड़ी। नई पॉलिसी अपडेट न करने पर व्हाट्सऐप ने यूजर्स के अकाउंट को आठ फरवरी के बाद डिलीट करने की बात कही थी। हालांकि, अब कंपनी ने ऐलान किया है कि नई प्रिवेसी पॉलिसी को लागू करने की तारीख को आठ फरवरी से बढ़ाकर मई 2021 कर दिया गया है। नई प्रिवेसी पॉलिसी के बाद बहुत सारे यूजर्स ने अपनी प्रिवेसी के चलते दूसरे ऐप्स जैसे सिगनल और टेलीग्राम पर स्विच कर लिया। व्हाट्सऐप की नई प्रिवेसी पॉलिसी आने के बाद से ही इन प्राइवेट प्रिवेसी फोकस ऐप्स के डाउनलोड्स में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। नई प्रिवेसी पॉलिसी को टालने पर फेसबुक के मालिकाना हक वाले व्हाट्सऐप ने ब्लॉग पोस्ट में कहा कि हम उस तारीख को आगे बढ़ा रहे हैं जिस पर लोगों से नई पॉलिसी को रिव्यू और स्वीकार करने को कहा जाएगा। किसी भी यूजर का अकाउंट आठ फरवरी को डिलीट या सस्पेंड नहीं होगा। हम व्हाट्सऐप की प्रिवेसी और सिक्यॉरिटी पॉलिसी के बारे में फैली गलत जानकारी पर स्पष्टता देने के लिए भी काम कर रहे हैं। हम 15 मई को नए बिजनेस ऑप्शन उपलब्ध होने से पहले लोगों से धीरे-धीरे अपने आप पॉलिसी को रिव्यू करने को कहेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App