कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को क्यों दिया बापू का उद्धरण, जानें यहां

By: Jan 27th, 2021 5:24 pm

नई दिल्ली — कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना उन्हें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के एक उद्धरण के साथ विनम्र रहने की सलाह देते हुए कहा है कि वह किसानों की मांग पर ध्यान दें और कूषि विरोधी तीनों कानूनों को वापस लें। उन्होंने विनम्रता को लेकर बापू के एक उद्धरण को भी पोस्ट किया जिसमें कहा गया है कि विनम्र रहकर हर चीज को जीता जा सकता है श्री गांधी ने कहा कि एक बार फिर मोदी सरकार से अपील है कि तुरंत कृषि-विरोधी कानून वापस लिए जाएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App