महिलाओं को बनाएंगे आत्मनिर्भर, युवाओं के लिए खोलेंगे जिम

By: Jan 18th, 2021 12:20 am

जिला परिषद खोली वार्ड दस से चुनाव लड़ रहे श्याम वर्मा ने घर-घर जाकर जुटाया समर्थन

जिला संवाददाता-कांगड़ा

युवा वर्ग महिलाओं के समर्थन के साथ-साथ बुजुर्गों से मिल रहे आशीर्वाद से श्याम वर्मा को मजबूती मिली है। जिला परिषद  खोली वार्ड दस से उम्मीदवार श्याम शर्मा को चुनाव प्रचार अभियान में भारी जन समर्थन मिल रहा है। इलाका की सभी पंचायतों का दौरा किया। वहां उन्हें लोगों का भारी जनसमर्थन मिला । श्याम वर्मा ने बताया कि वे सभी के पास व्यक्तिगत तौर पर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन फिर भी अगर वह किसी के पास नहीं पहुंच पाए हो तो वे वोट उन्हें जरूर करें। क्योंकि  सशक्त पंचायती राज प्रणाली को कामयाबी मिले। पंचायतों में दौरों के दौरान लोगों ने उन्हें बताया कि पूर्व में इलाके का जो विकास होना चाहिए था वह नहीं हुआ । लिहाजा इस बार  उन्हें मत देने का मन उन्होंने बनाया है। दरअसल श्याम वर्मा अपनी ईमानदारी व मिलनसारी से कांगड़ा में जाने जाते हैं। इसलिए लोगों को उनसे उम्मीदें हैं । श्याम वर्मा के समर्थकों में उत्साह बढ़ा है और वे उनकी जीत को लेकर आश्वस्त हो रहे हैं। उन्होंने दावा किया है कि अगर वे यहां से चुनाव जीते तो बेजुबान पशुओं को ठिकाना देंगे, ताकि किसानों को परेशानी से निजात मिल सके।

रविवार को उन्होंने जिला परिषद के तहत आने वाली पंचायतों में बैठकें की। बैठकों में लोगों की खासी भीड़ उमड़ी। लोगों का कहना था कि श्याम वर्मा का पंचायत प्रतिनिधि के तौर पर काम करने का तजुर्बा जिला परिषद खोली वार्ड में भी हासिल होगा। श्याम वर्मा का कहना है कि वे जिला पार्षद बने तो इलाका में ओपन जिम को बढ़ावा देंगे, ताकि युवा वर्ग वहां अपनी फिटनेस को तरजीह दें और नशों से दूर रहे। उन्होंने दावा किया कि सरकार की तरफ  से जो भी मानदेय उन्हें मिलेगा वे जरूरतमंद के लिए का खर्च होगा। साथ ही उन्होंने खोली वार्ड में कूड़ा संयंत्र स्थापित करने का भी ऐलान किया उन्होंने कहा कि वे जिला पार्षद बने तो खोली में कूड़ा सयंत्र लगेगा, ताकि कूड़े का निदान हो। वे बताते हैं कि इलाका में महिलाओं को भी आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास किए जाएंगे। श्याम वर्मा को खोली वार्ड से युवाओं व महिलाओं सहित सभी वर्गों का भरपूर समर्थन मिल रहा है । श्याम वर्मा ने बताया कि वे जिला पार्षद बने तो हर माह खुला दरबार लगाएंगे, जहां ग्रामीणों की मुश्किलों का हल किया जाएगा । हर जरूरतमंद व्यक्ति  की जरूरत पूरी करने की कोशिश की जाएगी। रोजमर्रा की जरूरतों  के मुताबिक  लोगों की  मुश्किल हल की जाएगी।  पिछले दिनों श्याम वर्मा ने वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जमानाबाद विद्यालय में आर्थिक मदद दी, ताकि बच्चे बेहतर शिक्षा ग्रहण कर सकें। समाजसेवा का कोई भी कार्य हो श्याम शर्मा उसमें पीछे नहीं हटते भविष्य में भी वह इस कार्य को आगे बढ़ाना चाहते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App