महिलाएं-युवा-बुजुर्ग वोट को आए आगे

By: Jan 20th, 2021 12:20 am

चंबा में ग्रामीण संसद चुनने को जमकर किया मतदान, लगी लाइनें

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- चंबा

ग्रामीण संसद के चुनावों के दूसरे चरण को लेकर जिला की 112 पंचायतों में संपन्न मतदान प्रक्रिया में महिलाओं व युवाओं के अलावा बुजुर्गों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए पोलिंग स्टेशन पहुंचकर मत के लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग कर कई उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला किया। मंगलवार को दिन चढ़ते ही लोग घरों से बाहर निकलकर मताधिकार प्रयोग करने के लिए पोलिंग स्टेशन पहुंचे। इस दौरान जिला के कई पोलिंग स्टेशन पर लोग कतारों में खड़े होकर मताधिकार के लिए अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। पोलिंग स्टेशन पर मतदाताओं ने कोरोना महामारी से बचाव को लेकर जारी गाइडलाइन की पालना करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चंबा जिला में पहले चरण की मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से निपटाई गई।

मंगलवार सवेरे दूसरे चरण के पंचायत चुनावों में मताधिकार का प्रयोग करने के लिए लोगों के पोलिंग स्टेशन पहुंचने का सिलसिला आरंभ हो गया। दोपहर बाद पोलिंग स्टेशन पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली, जोकि मतदान समाप्त होने तक जारी रही। मतदाताओं के चलते कई पंचायतों में शाम चार बजे के बाद भी मतदान जारी रहा। मतदान प्रक्रिया के दौरान एसडीएम सदर शिवम प्रताप सिह ने चंबा व मैहला विकास खंड के कई पोलिंग स्टेशन का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। बताते चलें कि मंगलवार को पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में चंबा जिला की 112 पंचायतों में मतदान हुआ है। इनमें चंबा, भरमौर व सलूणी की पंद्रह-पंद्रह, मैहला की सोलह, तीसा की अठारह, भटियात की चौबीस और पांगी की नौ पंचायतें शामिल हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App