मिलजुल कर नए-नए प्रोजेक्ट्स पर करें काम

By: Jan 25th, 2021 12:22 am

नूरपुर में शपथ ग्रहण समारोह में वन मंत्री राकेश पठानिया का जनप्रतिनिधियों से आह्वान

कार्यालय संवाददाता-नूरपुर

वन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा है कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने में पंचायती राज संस्थाओं की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए पंचायतों को सीधे तौर पर पैसा मिलने से  ग्रामीण क्षेत्रों में विकास को एक नई गति मिली है। यह विचार उन्होंने रविवार को स्थानीय नगर परिषद हॉल में नवनिर्वाचित प्रधानों, उपप्रधानों तथा समिति सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए प्रकट किए।

वन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि पंचायतों में विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं रहेगी।  उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर अपने-अपने क्षेत्र के विकास के लिए मिलजुल कर कार्य करने तथा नए-नए प्रोजेक्ट तैयार करने का भी आग्रह किया। इससे पहले एसडीएम डाक्टर सुरेंद्र ठाकुर ने सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई ।  एसडीएम डाक्टर सुरेंद्र ठाकुर, तहसीलदार सुरभि नेगी, बीडीओ डाक्टर रोहित शर्मा, भाजपा नेता भवानी पठानिया सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App