वाह री नारी….मतदान में भी खूब बाजी मारी

भेडू-महादेव-भवारना विकास खंड में पंचायतें चुनने में पुरुषों से आगे रहीं महिलाएं

कार्यालय संवाददाता-पालमपुर

सुलाह के भेडू-महादेव विकास खंड और भवारना विकास खंड में पंचायत चुनावों के अंतिम चरण में भी वोटिंग में महिलाओं ने पुरुषों को पीछे छोड़ दिया।  21 जनवरी के तीसरे चरण के मतदान में भी पहले दो चरणों की तरह दोनों विकास खंडों में पुरुषों से ज्यादा महिलाएं वोटिंग करने पहुंची। तीसरे चरण में भवारना विकास खंड की 14 और भेडू महादेव विकास खंड की 22 पंचायतों में वोट डाले गए। भवारना विकास खंड में कुल 11760 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

इसमें महिलाओं की संख्या 6244 और पुरुषों का आंकड़ा 5516 रहा। उधर, भेडू-महादेव विकास खंड में कुल 16428 वोटरों ने वोट डाले। इसमें महिलाओं की तादाद 8810 और पुरुषों की संख्या 7618 रही। भवारना विकास खंड में पहले चरण में 77.1 प्रतिशत, दूसरे चरण में 78.50 फीसदी और तीसरे चरण में 78.90 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले।  भेडू-महादेव में तीन चरणों में वोटिंग का आंकड़ा 65.6 प्रतिशत, 75.60 फीसदी और 75.70 प्रतिशत रहा। तीन चरणों में भेडू-महादेव की 66 पंचायतों के लिए कुल 54145 मतदाताओं और भवारना विकास खंड की 45 पंचायतों के लिए 43995 वोटरों ने नए पंचायत प्रतिनिधियों को चुनने में योगदान दिया। दोनों ही विकास खंडों में लोगों ने इस बार अधिकतर युवा व पढ़-लिखे चेहरों को पंचायतों की कमा सौंपी है।