पनोह में कोरोना से युवक की मौत

By: Jan 15th, 2021 12:39 am

निजी संवाददाता—घुमारवीं

आजकल प्रत्येक पंचायतों में चुनावी दौर चरम सीमा पर पहुंच गया है। चुनाव में खड़े उम्मीदवार दर्जनों अपने समर्थकों साथ लेकर गांव-गांव लोगों से उनके पक्ष में वोट डालने की गुहार कर रहे हैं। हालांकि आदर्श चुनाव आचार संहिता की नजर से देखें तो यह सीधा-सीधा आचार संहिता का उल्लंघन भी है, लेकिन कोई भी इस और ध्यान देने वाला नहीं है, जिसके चलते  जहां लोगों के लिए सिरदर्द बने हुए हैं, वहीं यह घातक महामारी कोरोना को फैलाने का कारण भी बन सकते हैं। ऐसा ही मामला ग्राम पंचायत पनोह में सामने आया है। जहां एक 35 वर्षीय व्यक्ति की गुरुवार सुबह  मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पनोह पंचायत के गांव नाल्टी से संबंध रखने वाला यह व्यक्ति चार-पांच दिन से बीमार था तथा स्वास्थ्य विभाग की मानें तो उसे तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उसे बुधवार को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

टेस्ट लेने के बाद वह पॉजिटिव पाया गया। स्थानीय लोगों की मानें तो न केवल यह व्यक्ति बल्कि इस परिवार के सदस्य भी अपने उम्मीदवार को विजय बनाने के लिए घर-घर घूम रहे थे। नाल्टी गांव से संबंध रखने वाले इस परिवार के घर अन्य  प्रत्याशी भी अपने पक्ष में वोट डालने के लिए अपनी हाजिरी लगा चुके हैं। ऐसे में शंका और भी बढ़ जाती है कि अगर इस संक्रमित युवक के संपर्क में यदि कोई अन्य लोग भी आए हों तो यह समस्या न केवल उस परिवार व गांव के लिए बल्कि पंचायत के लिए भी परेशानी का सबब बन सकती है। उधर स्वास्थ्य कार्यकर्ता निर्मला ने बताया कि उनके ध्यान में यह मामला आया था तथा विभाग द्वारा इस ओर उचित कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वहां स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंचकर पूरी निगरानी रख रही है। उधर ग्राम पंचायत फटोह प्रधान कुलजीत ठाकुर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन द्वारा सभी एहतियाती कदम उठाए गए हैं। लोगों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App