सिरमौर की 26 पंचायतों में बताई सरकारी योजनाएं
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-नाहन
जिला सिरमौर के सभी छह विकास खंडों की 26 पंचायतों में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के फोक मीडिया दलों द्वारा विशेष प्रचार अभियान के द्वितीय चरण में मंगलवार से 26 फरवरी, 2021 तक प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं को गीत-संगीत के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। इस प्रचार अभियान में विकास खंड नाहन व संगड़ाह में चेष्टा कला मंच, विकास खंड राजगढ़ में सरस्वती कला मंच, विकास खंड पांवटा साहिब में नितिका कला मंच व लोक सांस्कृतिक कला मंच, विकास खंड शिलाई में चूड़ेश्वर लोक नृत्य सांस्कृतिक मंडल तथा विकास खंड पच्छाद में धाल्टा कला मंच द्वारा लोगों को कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।
विकास खंड शिलाई की ग्र्राम पंचायत मिल्लाह व कोटी उतरोऊ में कार्यक्रम आयोजित करते हुए चूड़ेश्वर मंच के कलाकारों ने विकास गीत हिमाचले च आइयां लोको विकास दी बहारा खुशियां दा पेया लश्कारा से सामाजिक सुरक्षा पेंशन, स्वावलंबन योजना व उज्जवला योजना की जानकारी दी। इसी प्रकार विकास खंड संगड़ाह की ग्राम पंचायत नौहराधार व लुधियाना में चेष्टा मंच के कलाकारों तथा विकास खंड पांवटा की ग्राम पंचायत रामपुर-भारापुर व पातलियों में लोक संस्कृति के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक संत वाणी से मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन 1100 तथा प्राकृतिक खेती-खुशहाल किसान योजना की जानकारी दी गई।