काश! निगम को लिफ्ट से मिल जाए 30 फीसदी इनकम
मोनिका बंसल- शिमला
कार्ट रोड से मालरोड को जोड़ने वाली लिफ्ट में निगम 30 प्रतिशत आय का हिस्सेदार है, लेकिन निगम को यह आय काफी समय से नहीं हो रही है। जिससे निगम को काफी नुकसान हो रहा है। निगम प्रशासन इस आय को लेने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। इस लिफ्ट में निगम प्रशासन की दो विश्वा जमीन है। ऐसे में निगम प्रशासन को अगर लिफ्ट से सालाना 30 प्रतिशत आय मिलती है तो निगम की आस भी बड़ेगी। शहर के पार्षद भी निगम को बार-बार 30 प्रतिशत लेने को लेकर मांग कर रहें है। कार्ट रोड से मालरोड़ को जोड़ने वाली लिफ्ट में नगर निगम शिमला सरकार से अपनी हिस्सेदारी को मांगा गया है।
नगर निगम सरकार के समक्ष मामला उठाने के लिए तैयारी कर रहा है। इसमें नगर निगम की 30 फीसदी हिस्सेदारी है, हालांकि यह पार्किंग एचपीटीडीसी ने बनाई है, मगर निगम को अभी तक इसमें मुनाफे का कोई भी पैसा नहीं मिला है। निगम अपनी हिस्सेदारी इसलिए मांग रहा है क्योंकि जहां पर लिफ्ट बनाई गई है वहां पर निगम की जमीन है और इसमें एग्रीमेंट साइन हुआ है, जिसके तहत पर्यटन विभाग नगर निगम शिमला को हर साल कमाई का 30 फीसदी हिस्सा निगम को देना होगा। निगम पदाधिकारियों का कहना है कि लिफ्ट स्थित पर्यटन विभाग की लिफ्ट की कमाई का तीस फीसदी हिस्सा नगर निगम को मिलना था लेकिन जब से पर्यटन विभाग की लिफ्ट बनी है तब से पर्यटन विभाग ने निगम को एग्रीमेंट के आधार पर एक भी रुपए नहीं दिया है। वहीं, मेयर नगर निगम मेयर सत्या कौंडल का कहना है कि निगम की आय बढ़ाने के लिए अब इस मामले को सरकार के समक्ष उठाया जाएगा ताकि निगम को एग्रीमेंट के तहत अपना हिस्सा मिल सके।