नरम पड़े चीन के तेवर, ब्रिक्स समिट के लिए भारत की मेजबानी को देगा समर्थन, पढ़ें यह खबर

By: Feb 23rd, 2021 12:06 am

एजेंसियां — पेइचिंग

लद्दाख से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक भारत के लिए सीमा पर मुसीबत बने चीन ने इस साल भारत के ब्रिक्स सम्मेलन की मेजबानी करने का सोमवार को समर्थन किया है। चीन ने कहा कि वह पांच उभरती अर्थव्यवस्थाओं के संगठन ब्रिक्स में सहयोग को मजबूत करने के लिए नई दिल्ली के साथ मिलकर काम करेगा। भारत इस साल ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका के संगठन ब्रिक्स की अध्यक्षता करेगा। भारत की तैयारी ब्रिक्स वार्षिक सम्मेलन की मेजबानी करने की है। विदेशमंत्री एस जयशंकर ने 19 फरवरी को नई दिल्ली स्थित सुषमा स्वराज भवन स्थित ब्रिक्स सचिवालय में भारत का ब्रिक्स-2021 वेबसाइट की शरुआत की थी। इस साल ब्रिक्स की अध्यक्षता भारत द्वारा संभालने को लेकर पूछे गए सवाल पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा पेइचिंग, नई दिल्ली की मेजबानी में शिखर सम्मेलन आयोजित कराने का समर्थन करेगा।

निवेश प्रस्तावों को मंजूरी की तैयारी

भारत और चीन के 45 निवेश प्रस्तावों को मंजूरी देने के लिए तैयार हैं। इनमें ग्रेट वॉल मोटर और एसएआईसी मोटर कॉर्प के शामिल होने की संभावना है। प्राप्त जानकारी अनुसार सरकार की योजना राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए 150 से अधिक प्रस्तावित चीनी निवेशों को तीन श्रेणियों में विभाजित करने की है। बनते-बिगड़ते माहौल के बीच अब तक भारत और चीन के कोर कमांडर लेवल की दस दौर की बैठक हो चुकी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App