आउटसोर्सिंग वर्कर्स का शोषण रोकने के लिए चंडीगढ़ में मंथन, क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

By: Feb 25th, 2021 12:05 am

निजी संवाददाता — चंडीगढ़

ज्वाइंट एक्शन कमेटी ऑफ चंडीगढ़ एडमिनिस्ट्रेशन एंड एमसी इंप्लायज एंड वर्कर्स की एमर्जेंसी बैठक ज्वाइंट एक्शन कमेटी के चेयरमैन सुरमुख सिंह की अध्यक्षता में सेक्टर-16 में हुई। बैठक को संबोधन करते हुए ज्वाइंट एक्शन कमेटी के कन्वीनर अश्वनी कुमार ने कहा कि 22 फरवरी को ज्वाइंट एक्शन कमेटी का शिष्टमंडल प्रसाशक के सलाहकार मनोज परिदा को मिला था और मांग पत्र सौपा था। सलाहकार को बताया था कि जेम पोर्टल के राही आए ठेकेदार ठेका बदलने पर पुराने आउटसोर्सिंग वर्कर्स को दोबारा नौकरी पर रखने लिए पैसो की गैर कानूनी ढंग से मांग करते हैं, जो वर्कर्स पैसे दे देते हैं, उनको नौकरी पर रख लेते हैं, जो नहीं देते उनको नौकरी पर नहीं रखते।

 अश्वनी कुमार ने सलाहकार से कहा था कि आउटसोर्सिंग वर्कर्स का आर्थिक शोषण रोकने के लिए विभागों के प्रमुखों को चिठी लिखी जाए और उन्होंने आश्वासन दिया था कि जल्द ही चिठी निकाल दी जाएगी। सलाहकार ने उसी दिन चिठी निकाल दी है। अब आउटसोर्सिंग वर्कर्स को आशा की किरण नजर आ रही है कि आउटसोर्सिंग वर्कर्स का शोषण रुक जाएगा। ज्वाइंट एक्शन कमेटी सलाहकार मनोज परिदा का धन्यवाद करती है और विभागीय प्रमुखों से आस करती है,अगर कोई ठेकेदार पैसों की मांग करता है, उस पर क्या करवाई होती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App