सीटी-एमआरआई स्कैनिंग के साथ ब्रेन को स्कैन कर स्ट्रोक की पुष्टि, डा. स्वाती ने स्वास्थ्य सत्र को संबोधित करते हुए कहा

By: Feb 24th, 2021 12:05 am

निजी संवाददाता — चंडीगढ़,मोहाली

कोविड-19 हालांकि आमतौर पर फेफड़ों का संक्रमण माना जाता है, पर यह पाया गया है कि कोविड-19 के कारण रक्त के क्लॉट बन सकते हैं, जो गंभीर स्ट्रोक का कारण हो सकते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि कुछ या बिना लक्षणों वाले लोगों में व किसी भी उम्र के रोगियों में यह हो सकता है। हल्के लक्षण वाले 30 वर्ष की उम्र के लोग भी स्ट्रोक का शिकार हो सकते हैं। आईवी अस्पताल, मोहाली में कंसल्टेंट-न्यूरोलॉजी, डा. स्वाती गर्ग ने एक वर्चुअल स्वास्थ्य सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि सीटी-एमआरआई स्कैनिंग के साथ ब्रेन को स्कैन करके स्ट्रोक की पुष्टि की जा सकती है। यह गंभीर विकलांगता और यहां तक कि मृत्यु का कारण बन सकता है। स्ट्रोक यूनिट वाले अस्पतालों में उन्नत देखभाल प्रदान की जा सकती है।

 यदि स्ट्रोक ब्रेन में क्लॉट के कारण होता हैए तो क्लॉट या तो 4ण्5 घंटे के भीतर इंजेक्शन दवाओं (थ्रोम्बोलिसिस) के साथ डिज़ाल्व किया जा सकता है या इसे विशेष माइक्रो-कैथेटर्स (मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी) का उपयोग करके हटाया जा सकता है। यदि ब्रेन हेमरेज के कारण स्ट्रोक होता हैए तो विशिष्ट मामलों में सर्जरी की जा सकती है। डॉ स्वाति ने बताया कि शुगर और ब्लड प्रेशर के नियंत्रण से स्ट्रोक को रोका जा सकता है। ब्रेन स्ट्रोक के उपचार में समय पर इलाज में फास्ट  ऐक्शॅन को विस्तार पूर्वक समझाते हुए उन्होंने कहा कि एफ  से फेस (मुख) का टेढ़ा होना,  ‘ए’ से आर्म्स बाजुओं का गिर जाना, हाथ न उठा पानाए  ‘एस’ से स्पीच या आवाज का लडख़ड़ाना,  टी से टाइम या यह समय है तुरंत चिकित्सकीय मदद लेने काए और मरीज को जल्द से जल्द स्ट्रोक सेंटर वाले हॉस्पिटल में ले जाने का।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App