कोरोना…स्कूल से वापस घर भेजे छात्र

By: Feb 12th, 2021 12:35 am

थर्मल स्कैनिंग में 100 से ज्यादा निकला तापमान, छात्रों के होंगे कोरोना टेस्ट

कार्यालय संवाददाता—हमीरपुर
जिला मुख्यालय हमीरपुर के साथ लगते राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर के आधा दर्जन छात्रों का तापमान सामान्य से अधिक निकला है। छात्रों में जुकाम व खांसी के लक्षणों को देखते हुए उन्हें घर भेज दिया गया है। स्कूल प्रबंधन ने छात्रों के परिजनों को उनके कोरोना टेस्ट करवाने का भी आग्रह किया है। बता दें कि कोरोना महामारी के उपरांत जैसे ही स्कूलों में ऑफलाइन कक्षाएं शुरू हुई हैं, तो छात्रों की सं यां भी स्कूलों में दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। हालांकि स्कूलों में छात्रों की रूटीन में थर्मल स्कैनिंग भी करवाई जा रही है, ताकि छात्रों के स्वास्थ्य के साथ कोई खिलवाड़ न हो सके। इसी के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर के छह छात्रों का तापमान 100 फीसदी से अधिक निकला है। जमा एक व जमा दो कक्षा के इन छात्रों का तापमान थर्मल स्कैनिंग से चैक किया गया था। जैसे ही छात्रों का तापमान सामान्य से अधिक निकला, तो उन्हें तुरंत स्कूल के दूसरे कमरे में बिठा दिया गया। उसके बाद स्कूल प्रधानाचार्य ने छात्रों की स्थिति के बारे में शिक्षा उपनिदेशक उच्चतर हमीरपुर को अवगत करवाया गया।

शिक्षा उपनिदेशक ने छात्रों के अभिभावकों को इसके बारे में अवगत करवाने को कहा, ताकि वे अपने बच्चों को घर ले जाकर उनके स्वास्थ्य का चैकअप करवा सकें। छात्रों को फिर वहीं से घर भेज दिया गया, ताकि दूसरे छात्र इनके संपर्क में ना आ सकें। बता दें कि बाल स्कूल हमीरपुर में आने वाले छात्रों व अध्यापकों की रोजाना थर्मल स्कैनिंग की जा रही है। इसके अलावा छात्रों व अध्यापकों के हाथ सेनेटाइज करवाकर ही उन्हें एंट्री दी जा रही है। स्कूल कैंपस में छात्र सोशल डिस्टेंश नियमों का पालन कर रहे हैं या फिर नहीं इन सभी पर अध्यापकों की कमेटी अलग से नजर रख रही है, ताकि एसओपी नियमों को फॉलो किया जा सके। वहीं प्रधानाचार्य नीना ठाकुर ने बताया कि स्कूल के जमा एक व जमा दो कक्षा के आधा दर्जन छात्रों का तापमान थर्मल स्कैनिंग में सामान्य से अधिक निकला है, जिसके बारे में शिक्षा उपनिदेशक उच्चतर हमीरपुर को अवगत करवाने के उपरांत छात्रों को घर भेज दिया गया है। इसके अलावा छात्रों के अभिभावकों को छात्रों के कोरोना सैंपल करवाने को कहा गया है। छात्रों में खांसी व बुखार के लक्षण पाए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App