रूपनगर में साइकिल मेला शुरु, डिप्टी कमिश्नर सोनाली गिरि ने राइडर्स झंडी दिखा किए रवाना

By: Feb 23rd, 2021 12:05 am

निजी संवाददाता — रूपनगर

जिला साईकलिंग एसोसिएशन (रजिः) रूपनगर द्वारा संस्था के प्रधान इंद्रपाल सिंह राजू सत्याल की अध्यक्षयता में करवाया गया पहला साइकिल मेला यादगारी हो निबड़ा। इस संबंधित जानकारी देते संस्था के जनरल सचिव सुखदेव सिंह, प्रेस सचिव धरमिंदर सिंह भंगू ने बताया कि इस साइकिल राइड टूअर डे रूपनगर को डिप्टी कमिश्नर रूपनगर सोनाली गिरि आईएएस ने झंडी देकर रवाना किया। इस मौके संबोधन करते उन्होंने कहा कि कोविड महामारी दौरान साइकिल जीवन जांच का एक अविभक्त अंग बन गया है। उन्होंने एसोसिएशन के इस उपराले की प्रशंसा करते कहा कि प्रशासन की तरफ से ऐसोसिएशन की भविष्य में साइकिलिंग के लिए हर प्रकार की संभव सहायता की जाएगी। साइकिल मेले में 50 किलोमीटर में 86 और 100 किलोमीटर में 64 साइकिल चालकों ने भाग लिया। पचास किलोमीटर वाले साइकलिस्टों ने स्थानिक बाइपास स्थित हरबखश ढाबा से कीरतपुर से वापसी और सौ किलोमीटर वाले साइकलिस्टों ने नैना देवी रोड तक की यात्रा की।

 इस मेले में पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश के साइकिल क्लब क्रमवार साइकलगड़, बीसीजी बठिंडा, साईकलिंग एसोसिएशन आनंदपुर साहिब, बस्सी पठाना राईडर्ज, लैगज एंड पैडलज् क्लब, बखतावर साइकिलिंग क्लब मोहाली, पैडल ओन् फिटनैस्स क्लब रूपनगर से बड़ी संख्या में साइकिल चालक शामिल हुए। पंजाब स्तर के नामी साइकिल चालक, बलराज सिंह चौहान, मीशा बराड़, मनप्रीत अर्शी, रमनप्रीत अबलू, निर्मल सिंह, हरजिन्दर अनूपगढ़ आदि समूह साइकिल चालकों के लिए विशेष खींच का केंद्र रहे। इस मौके चेयरमैन इन्द्रजीत सिंह बाला, प्रिंसिपल जगतार सिंह, सुरजीत सिंह संधू, गुरचौन सिंह बंगा, शिवराज सिंह ढिल्लों, मनदीप कुमार, अवतार कृष्ण, अमनदीप सिंह, हरजीत सिंह मावी, सिमरनजीत सिंह रक्कड़, कंवरदीप सिंह कंग, सिमरनजीत सिंह सीहोंमाजरा, गुरदित्त सिंह बाला, यादविन्दर सिंह, जसवीर सिंह, हरविन्दर सिंह कंग, कंवलजीत सिंह मकड़ौना आदि ने आयोजन में तनदेही के साथ योगदान पाया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App