डीसी बोले, एक माह में करें पूरी वसूली

By: Feb 24th, 2021 12:15 am

शिमला में किसान सम्मान निधि के तहत गलत खातों में जमा हुए पैसे वापस होंगे

मोनिका बंसल-शिमला

जिला के राजस्व अधिकारियों की उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी की अध्यक्षता में मंगलवार को समीक्षा बैठक की गई। बैठक में राजस्व विभाग से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के महत्वकांक्षी जनमंच कार्यक्रम के अंतर्गत अब तक 19वें जनमंच तक की सभी समस्याओं का निपटारा किया जा चुका है। करयाली में आयोजित जनमंच की 45 शिकायतों का निपटारा किया जा चुका है, बाकी बची शिकायतों का जल्द ही निपटारा किया जाएगा। जिला में सुगम सुविधा के अंतर्गत पहली अक्तूबर, 2020 से अब तक ई प्रमाण के आठ हजार 226 प्रमाण पत्र, 24 हजार 265 नकल व हिमरिस के तीन हजार 127 पंजीकरण किया गया है, जिसके तहत लगभग 12 लाख रुपए अर्जित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि ई-समाधान के अंतर्गत अक्तूबर, 2020 से अब तक 412 शिकायतें प्राप्त की जा चुकी हैं, जिसमें से 402 शिकायतों का निपटारा किया जा चुका है। उपायुक्त ने अधिकारियों को आम आदमी की जनमंच, ई-समाधान एवं अन्य माध्यमों से मिल रही समस्याओं का समयबद्ध निपटारा करने के निर्देश दिए। जिला के समस्त उपमंडलाधिकारी, तहसीलदार व नायब तहसीलदार द्वारा राजस्व अपील एचपीपीपीएल अधिनियम, सड़क किनारे नियंत्रण अधिनियम, सीमांकन, राजस्व प्रविष्टियों में सुधार, अतिक्रमण, परिवर्तन व बंटवारा आदि के अधिकतर मामलों का निपटारा किया जा चुका है । लंबित मामलों को जल्द से जल्द निपटारा करने के निर्देश जारी किए गए हैं।  उन्होंने राजस्व अधिकारियों को जिला में बन रहे राजस्व सदनों के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए, ताकि विभाग को इसका लाभ प्राप्त हो सके।

प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत की जाने वाली वसूली को प्राथमिकता के आधार पर एक महीने के भीतर की जाए, ताकि गलत खातों में जमा राशि वापस सरकार को जमा हो सके। उन्होंने उपमंडलाधिकारियों को क्षेत्र में जारी शस्त्र लाइसेंस की जांच करने के आदेश दिए व अवैध रूप से बने लाइसेंस को खारिज करने को कहा गया। उन्होंने जिला में किराये पर चल रहे सभी तहसील तथा उप-तहसील कार्यालय का ब्यौरा प्रस्तुत करने को कहा । साथ ही क्षेत्र में कार्यालय निर्माण के लिए भूमि का चयन कर भेजने के आदेश दिए, ताकि विभाग के अपने कार्यालयों को बनाया जा सके। उन्होंने उपमंडलाधिकारियों को क्षेत्र में अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ निरंतर बैठक कर प्रगति की समीक्षा करने के निर्देश दिए ताकि विकासात्मक कार्यों में विलंब उत्पन्न न हो। उन्होंने जिला के समस्त राजस्व अधिकारियों को परस्पर समन्वय स्थापित कर कार्य करने का आग्रह किया, ताकि प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ प्राप्त हो सके। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अपूर्व देवगन, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कानून एवं व्यवस्था प्रभा राजीव, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रोटोकॉल विनय धीमान, उपमंडलाधिकारी रोहडू बीआर शर्मा, उपमंडलाधिकारी शिमला शहरी मंजीत, उपमंडलाधिकारी शिमला ग्रामीण मनोज, उपमंडलाधिकारी रामपुर सुरेंद्र मोहन, उपमंडलाधिकारी कुमारसैन गुंजीत, जिला राजस्व अधिकारी संत राम एवं समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार व अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App