कोरोना से मरने वालों की संख्या फिर 100 के पार, पिछले 24 घंटों के आंकड़े

By: Feb 24th, 2021 12:32 pm

नई दिल्ली — देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 104 पर पहुंच गई, जबकि इससे पहले तीन दिन तक यह आंकड़ा 100 से कम था। हालांकि राहत की बात यह है कि इस दौरान सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गई। इस बीच देश में अब तक एक करोड़ 21 लाख 65 हजार 598 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में गत 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 13,742 नए मामले सामने आए और संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ 10 लाख 30 हजार से अधिक हो गया है।

इस दौरान 14,037 मरीज स्वस्थ हुए जिसे मिलाकर कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ सात लाख 26 हजार 702 हो गई है। सक्रिय मामलों में 399 की गिरावट हुई और इनकी संख्या अब एक लाख 46 हजार 907 रह गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 104 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर एक लाख 56 हजार 567 हो गया है।

देश में रिकवरी दर बढ़कर 97.25 और सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.33 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्युदर अभी 1.42 फीसदी है। देश का दक्षिणी राज्य केरल कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है हालांकि सक्रिय मामले 803 कम हुए हैं और सबसे अधिक 5037 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

राज्य में सक्रिय मामले घटकर 54,949 रह गए हैं, वहीं कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा बढ़कर 9.81 लाख हो गया है, जबकि 14 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 4119 हो गई है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 298 सक्रिय मामले बढ़े और इनकी संख्या अब 54,604 हो गई है।

राज्य में 5869 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 20.05 लाख हो गई है, जबकि 51 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 51,857 हो गया है। कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले एक बढ़कर 6081 हो गए हैं। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 12,303 हो गया है तथा अब तक 9.30 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App