वित्त मंत्री से विकास कार्यों पर चर्चा, बजट में रूपनगर हलके की मांगों और जरूरतों को पाथमिकता देने की अपील

निंजी संवाददाता — रूपनगर
रूपनगर हलके के विकास और तरक्की के अन्य रास्ते खोलने के लिए पंजाब यूथ कांग्रेस के प्रधान बरिंदर सिंह ढिल्लों द्वारा वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के साथ मुलाकात कर कई योजनाओं पर विचार चर्चा की गई। बरिन्दर सिंह ढिल्लों ने बताया कि आने वाले बजट सैशन में रूपनगर हलके की माँगों को प्रथमिक्ता देने के लिए वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने भरोसा दिया है। उन्होंने बताया कि वित्त मंत्री मनप्रीत बादल के साथ हुई इस मुलाकात दौरान रूपनगर शहर के बस अड्डों का मुद्दा प्रमुखता के साथ रखा गया और बस अड्डों के लिए संबंधित जमीन की स्थिति बताते इसके लिए फंड निर्धारित करने की माँग की गई। उन्होंने बताया कि रूपनगर का दिन और शान माने जाते बोट क्लब को भी सुरजीत करने की माँग रखी गई है। उन्होंने कहा कि पिछली अकाली भाजपा सरकार ने बोट क्लब का नामो निशान तक खत्म कर दिया परन्तु कांग्रेस सरकार के समय इस स्थान को दोबारा आबाद किया जा रहा है जिस के चलते अब यहाँ सैलानीयों की संख्या में विस्तार हुआ जब कि बोट क्लब स्थान को दोबारा आबाद होता देख लोगों में खुशी की लहर पाई जा रही है। उन्होंने कहा कि यहाँ बोट क्लब साथ-साथ पानी की खेल का केंद्र स्थापित करने की माँग भी रखी गई है।
ढिल्लों ने बताया कि हलके का एक अहम और बड़ा हिस्सा नूरपुरबेदी का है जो कि पहाड़ी इलाके का पिछड़ा हुआ क्षेत्र है। उन्होंने कहा कि जंगलों के साथ घिरे और सतलुज दरिया किनारे बसे इस पिछड़े इलाके की तरफ पिछली सरकार ने कोई खास ध्यान नहीं दिया और यह इलाका प्राथमिक सहूलतें से भी खाली है। उन्होंने कहा कि इस इलाके के अस्पताल और कालेज में बुनियादी सहूलतें भी मुहैया करवाई जाने पर 128 गाँवों के इस बड़े इलाके नूरपुरबेदी के प्रशासनिक ब्लाक के लिए फंड मुहैया करवाए जाएँ। उन्होंने कहा कि इस इलाके में पानी का स्तर निचला होता जा रहा है और इस संकट कारण खेतीबाड़ी के साधन भी घटते जा रहे जब कि इलाके की नौजवान पीड़ी को नौकरियों की बड़ी जरूरत है। उन्होंने कहा कि कुदरती सुन्दरता करके इस इलाके में सैर सपाटा उद्योग को उत्साहित किया जा सकता है जिस का केवल इस इलाके को ही नहीं सभी सूबे को फायदा मिलेगा।