खैरा के डा. चंदन एम्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर

By: Feb 24th, 2021 12:05 am

कर्नल सीडीएस कटोच गुजरात के राजकोट स्थित संस्थान में देंगे सेवाएं

जयदीप रिहान—पालमपुर

प्रदेश के एक सेवानिवृत्त चिकित्सक को ऑल इंडिया इंस्टीच्यूट ऑफ  मेडिकल साइंसेज एम्स द्वारा एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। केंद्र के डिपार्टमेंट ऑफ हैल्थ एंड फैमिली वेलफेयर द्वारा मंगलवार को चार एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर की नियुक्ति की सूची जारी की गई है। इनमें कर्नल चंदन देव सिंह कटोच का नाम भी शामिल है। कर्नल चंदन देव सिंह कटोच को गुजरात के राजकोट स्थित एम्स संस्थान का एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनाया गया है। कर्नल सीडीएस कटोच पालमपुर क्षेत्र के गांव खैरा के निवासी हैं। पांच जून, 1962 को जन्मे कर्नल कटोच ने 1985 में गवर्नमेंट मेडिकल कालेज जम्मू से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की। उसके बाद 1997 में दिल्ली विवि से इंटरनल मेडिसिन में एमडी और फिर 2005 में पुणे विवि से पल्मोनोलॉजी में एमडी की डिग्री हासिल की। उन्होंने 22 वर्ष से अधिक समय तक शिक्षण कार्य में योगदान दिया है।

डा. सीडीएस कटोच ने एएफएमसी पुणे में भी सेवाएं दी हैं और वहां उच्च पद पर सेवारत रहे, जहां से वह करीब छह माह पूर्व रिटायर हुए थे। डा. कटोच को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज सबसे लंबी एम्बुलेंस ट्रेन धन्वंतरी में बतौर मेडिकल स्पेशलिस्ट भाग लेने का गौरव हासिल है। उनको सेना की तरफ से भी कई सम्मान हासिल हुए हैं, जिनमें जे एंड के सैन्य सेवा मेडल, हाई एल्टीच्यूड् मेडल, मेडल फॉर पार्टीसिपेशन इन आपरेशन विजय एंड आपरेशन पराक्रम व स्पेशल सर्विस मेडल शामिल हैं। अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय जर्नल्स में डा. कटोच के अनेक पेपर प्रकाशित हो चुके हैं। सेवानिवृति के बाद से डा. कटोच खैरा में ही रह रहे हैं। उनके परिवार में पत्नी व दो बेटे हैं। डा सीडीएस कटोच को बतौर एग्जिकयूटिव डायरेक्टर अभी तीन वर्श के लिए नियुक्त किया गया है।  (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App