5वीं, 8वीं की फाइनल डेटशीट जारी, पांच से 24 मार्च तक सुबह के सत्र में होंगी परीक्षाएं

By: Feb 12th, 2021 12:08 am

पांच से 24 मार्च तक सुबह के सत्र में होंगी परीक्षाएं, कोविड नियमों का विशेष ध्यान

नगर संवाददाता — धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 के शीतकालीन/ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले विद्यालयों में पांचवीं व आठवीं कक्षा के नियमित विद्यार्थियों की फाइनल डेटशीट जारी कर दी है। दस फरवरी तक प्रस्तावित डेटशीट में आवश्यक संशोधन के साथ अब फाइनल शेड्यूल जारी किया गया है। अब निर्धारित शेड्यूल के तहत ही परीक्षाओं का संचालन किया जाएगा। स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने खबर की पुष्टि की है। शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी शेड्यूल के तहत पांचवीं की परीक्षाएं आठ से 15 मार्च तक तथा आठवीं की परीक्षाएं पांच से 24 मार्च तक आयोजित की जाएंगी।

 परीक्षा का संचालन प्रातःकालीन सत्र सुबह 9ः45 से दोपहर बाद एक बजे तक किया जाएगा। परीक्षा संचालन में नियुक्त समस्त स्टाफ के साथ ही परीक्षार्थियों को फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा। छात्रों को परीक्षा देने के लिए आधा घंटा पूर्व अपने केंद्र पर उपस्थिति देनी होगी व उन्हें सेनेटाइजर या साबून/पानी से हैंड वाश करने के उपरांत ही परीक्षा भवन में प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा हाल में भी उचित सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते हुए बैठने की व्यवस्था की जाएगी। पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा आठ मार्च से शुरू हो रही है।

पांचवीं की डेटशीट

 8 मार्च पर्यावरण शिक्षा

 10 मार्च अंग्रेजी

 12 मार्च हिंदी

 15 मार्च गणित

आठवीं का शेड्यूल

 5 मार्च कला ड्राइंग, चित्रकला व अप्लाइड आर्ट, गृह विज्ञान, स्वर संगीत, वाद्य संगीत, पंजाबी व उर्दू

 आठ मार्च सामाजिक विज्ञान

 दस मार्च हिंदी

 13 मार्च अंग्रेजी

 16 मार्च विज्ञान

 18 मार्च संस्कृत

 20 मार्च हिमाचल की लोक संस्कृति, योग

 24 मार्च गणित


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App