आईएसएल: ऑफ के लिए गोवा को सिर्फ ड्रॉ की जरूरत, निजाम्स को चाहिए जीत

By: Feb 28th, 2021 12:05 am

फातोरदा – हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में तीन टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है और चौथी टीम का फैसला रविवार को यहाँ जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में एफसी गोवा और हैदराबाद एफसी के बीच होने वाले मुकाबले से होगा। गोवा हालांकि ड्रॉ भी खेलती है तो वह प्लेऑफ में पहुंच जाएगी, लेकिन हैदराबाद को नॉकआउट में पहुंचने के लिए हर हाल में जीत चाहिए।

गोवा के कोच जुआन फेरांडो ने जोर देकर कहा है कि उनकी टीम ड्रॉ के लिए नहीं बल्कि जीत के लिए खेलेगी। फेरांडो ने कहा कि ‘‘प्रत्येक मैच में आप पर दबाव होता है। इस क्लब की मानसिकता प्रत्येक मैच से तीन अंक लेने की होती है। निश्विचत रूप से, अगले मैच में भी तीन अंक चाहिए क्योंकि इस समय क्लब की मानसिकता यही है।’’

टूर्नामेंट में गोवा की टीम का अटैक अब तक बेहद शानदार रहा है, लेकिन उनका डिफेंस सवालों के घेरे में है क्योंकि क्लब अब तक 23 गोल खा चुकी है। गोवा पिछले 12 मैचों से अजेय है और स्कोर करना टीम की समस्या नहीं है। टीम ने अंतिम पलों में गोल करके अंक बांटने की आदत बना ली है।

कोच ने कहा कि हम आक्रामक अंदाज में खेलना चाहते हैं, क्योंकि हमें जीत की जरूरत है। हमारे पास सैम प्लान है। अगर हम 1-0 से जीतने की स्थिति में होते हैं तो, हमारी मानसिकता दूसरा गोल करने की होती है। अगर वे हमारे खिलाफ गोल करते हैं तो पहले हम बराबरी और फिर बढ़त लेने की सोचते हैं। मैं इस मानसिकता से खुश हूं।’’

दूसरी तरफ, हैदराबाद को अगर प्लेऑफ में पहुंचना है तो उसे गोवा के खिलाफ जीत से कम कुछ भी मंजूर नहीं होगा। कोच मैनुअल मारक्वेज को नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी वाले मुकाबले से काफी उम्मीदें थी, लेकिन हाईलैंडर्स ने केरला ब्लास्टर्स को सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली और अब निजाम्स को इस मुकाबले को हर हाल में जीतना होगा।

मारक्वेज ने कहा कि यह और बेहतर होता, अगर नॉर्थईस्ट युनाइटेड अपने दोनों मैच हार जाता। अब हम केवल उन्हें बधाई ही दे सकते हैं। न केवल एटीके मोहन बागान और मुम्बई सिटी एफसी का बल्कि नॉर्थईस्ट का भी शानदार सीजन रहा है। हमारे लिए यह एक नॉकआउट मैच होगा और यह एक फाइनल की तरह होगा। यह एक कड़ा मुकाबला होगा। निश्चित रूप से, सीजन के आखिर में बेस्ट टीमें टॉप-4 में पहुंचेगी और बाकी 5, 6, 7 नंबर पर रहेगी।’’


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App