बेरोजगारी-महंगाई, भ्रष्टाचार बढ़ाने की नीति पर काम कर रही सरकार

By: Feb 23rd, 2021 12:05 am

निजी संवाददाता — चंडीगढ़

प्रदेश की गठबंधन सरकार बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार बढ़ाने की नीति पर काम कर रही है। यह कहना है पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का। हुड्डा रविवार को चंडीगढ़ में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने सबसे पहले किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार को जल्द आंदोलन का समाधान निकालना चाहिए। सरकार को अपनी तरफ  से दो कदम आगे बढ़ाते हुए किसानों से बात करते हुए और उनकी मांगे माननी चाहिए।

 हुड्डा ने कहा कि बिजली महकमे की एसडीओ भर्ती ने साबित कर दिया है कि नौकरियों में प्रदेश के युवाओं को 75 फीसदी आरक्षण का फैसला महज जुमला है। एक तरफ  सरकार दावा करती है कि वो प्राइवेट नौकरियों में भी हरियाणवियों को आरक्षण देगी। जबकि सरकार खुद की भर्तियों में स्थानीय युवाओं की बजाए अन्य राज्यों के 75 प्रतिशत लोगों को नौकरी दे रही है। एक बार फिर एसडीओ भर्ती में सरकार ने हरियाणा की प्रतिभाओं को दरकिनार करते हुए अन्य राज्य के युवाओं को तरजीह दी है। सामान्य श्रेणी के 90 पदों के लिए 99 लोगों का चयन हुआ है। नौ लोग वेटिंग लिस्ट में है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App