भारतीय शूटिंग टीम में हिमाचली बेटी

By: Feb 28th, 2021 12:04 am

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में सहायक उपनिरीक्षक हैं मंडी के बालू की रचना ठाकुर

स्टाफ रिपोर्टर— पद्धर

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की सहायक उपनिरीक्षक रचना ठाकुर का भारतीय शूटिंग टीम में चयन किया गया है। कादरपुर गुरुग्राम स्थित सीआरपीएफ के समूह केंद्र में तैनात रचना अपनी शूटिंग प्रैक्टिस करती हैं। मूल रूप से रचना ठाकुर मंडी जिला के द्रंग विधानसभा क्षेत्र के बालू गांव की रहने वाली हैं, जिसकी शादी कुल्लू में हुई है। रचना ठाकुर की मां ठाकुरी देवी ने बताया कि वर्ष 2004 में सीआरपीएफ में भर्ती होने के बाद रचना ठाकुर ने शूटिंग प्रैक्टिस शुरू की। रचना बचपन से ही मेहनती और लगन से हर कार्य को अंजाम देती आ रही है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष ही रचना ने ऑल इंडिया पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर अपना और परिवार का नाम रोशन किया था।

उन्होंने बताया कि भारतीय टीम में चयन के लिए दिल्ली के करणी सिंह स्टेडियम में खिलाडि़यों का ट्रायल हुआ था, जिसमें रचना ठाकुर ने बेहतरीन प्रदर्शन कर भारतीय टीम में अपनी जगह बनाकर परिवार, प्रदेश, मंडी जिला व सीआरपीएफ का नाम रोशन किया। रचना ठाकुर अब तक कुल 62 पदक जीत चुकी हैं, जिनमें नेशनल गेम्स में आठ गोल्ड, 6 सिल्वर व 4 ब्रांज, ऑल इंडिया पुलिस प्रतियोगिता के 21 गोल्ड, 14 सिल्वर व 9 ब्रांज हैं, जो कि अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। भारतीय टीम में स्थान पाकर रचना ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर हम सभी का मान बढ़ाया है। रचना की मां ने बताया कि उसके स्वर्गीय पिता इंद्र सिंह कहा करते थे कि लड़कियां खुद में ही सोना होती हैं, जो कि आज हम सबके सामने है। रचना की मां का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। रचना की तरह अन्य लड़कियां भी विभिन्न क्षेत्रों में प्रदेश का नाम रोशन कर सकती हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App