डाक्टर को ढूंढती रही भूखी महिलाएं

By: Feb 24th, 2021 12:23 am

मेडिकल कालेज नाहन में सुबह साढ़े छह बजे से गायनी ओपीडी में उमड़ी भीड़, डाक्टरों की कमी के चलते पेश आई दिक्कत

सूरत पुंडीर – नाहन
सिरमौर जिला के नाहन स्थित डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज एवं अस्पताल स्थापना के पांच वर्ष बाद भी सिरमौर जिला के लोगों के लिए सफेद हाथी बना हुआ है। मेडिकल कालेज में चिकित्सकों व पैरा मेडिकल स्टाफ की कमी का खामियाजा जिला सिरमौर के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। मंगलवार को डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज नाहन की गायनी ओपीडी में दोपहर तक कोई भी चिकित्सक मौजूद न होने के कारण जिला सिरमौर के विभिन्न हिस्सों से सैकड़ों महिलाएं अपने नन्हे बच्चों व अभिभावकों के साथ दिन भर चिकित्सकों को ढूंढती रहीं। हालत यह थी कि जिला के विभिन्न हिस्सों से गायनी उपचार के लिए नाहन मेडिकल कालेज पहुंची भारी संख्या में महिलाओं में गुस्सा साफ देखा जा रहा था। महिलाओं का कहना था कि वे सुबह करीब साढ़े छह बजे से मेडिकल कालेज नाहन पहुंची हैं, परंतु कोई भी चिकित्सक गायनी ओपीडी में नहीं मिला। हालत यह थी कि महिलाएं भूखी-प्यासी सैकड़ों मील दूर का सफर तय कर मेडिकल कालेज नाहन पहुंची थी, परंतु दोपहर अढ़ाई बजे तक भी गाईनी ओपीडी में कोई चिकित्सक महिलाओं को नहीं मिला।
गायनी ओपीडी में पहुंची महिलाओं में पच्छाद के गागल शिकोर निवासी नीलम देवी ने बताया कि वह मंगलवार को पांचवीं बार मेडिकल कालेज पहुंची है, परंतु आज फिर उन्हें निराशा हाथ लगी है। अन्य महिलाओं में शामिल अंजु, उपासना शर्मा, पूनम ठाकुर, रीता शर्मा, शांति देवी व अल्का आदि महिलाओं ने बताया कि वह सुबह करीब साढ़े छह बजे से मेडिकल कालेज की ओपीडी की कतार में खड़ी हो गई थी। महिलाओं ने न तो नाश्ता किया था न ही लंच। जिसके चलते भूखी प्यासी महिलाएं दिन भर बेहाल थी। कई महिलाओं के पेट में बच्चे थे तो कई महिलाएं बच्चों को गोद में लेकर महिला चिकित्सा विशेषज्ञों का इंतजार लंबी कतारों में कर रही थी। मेडिकल कालेज नाहन के कार्यवाहक चिकित्सा अधीक्षक डा. सुरेंद्र बाबा ने बताया कि मंगलवार को केवल एक गायनी चिकित्सक ड्यूटी पर तैनात थे। उन्होंने बताया कि मेडिकल कालेज में स्टाफ की भारी कमी है तथा गायनी विभाग में केवल तीन चिकित्सक तैनात हैं। उन्होंने माना कि ऐसी स्थिति में मरीजों को देखना एक बड़ी चुनौती है। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App