पंजाब में 22 एंबुलेंस को झंडी, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री बलबीर सिद्धू बोले, एमर्जेंसी सेवाएं देने के लिए रहेंगी तैयार

By: Feb 24th, 2021 12:06 am

निजी संवाददाता — चंडीगढ़

शहरों के भीड़ भाड़ वाले इलाकों में एमर्जेंसी सेवाएं प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री  बलबीर सिंह सिद्धू ने मंगलवार को पंजाब के प्रत्येक जिले के लिए 22 छोटी एंबुलेंस को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस संबंधी जानकारी देते हुए  सिद्धू ने बताया कि ये एंबुलेंस 108 हेल्प लाईन अधीन चलने वाली एंबुलेंस के अलावा चलेंगी। ये छोटी तंग गलियों में मरीज़ों के लिए तुरंत एमरजैंसी सेवाएं यकीनी बनाने के लिए लाभप्रद सिद्ध होंगी। उन्होंने कहा कि हर वैन में मरीज़ों और चालकों के अलावा 5 सहायक होंगे जिससे शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में आसानी से पहुंचा जा सकेगा।

 उन्होंने आगे कहा कि यह एंबुलेंस सभी ज़रूरी उपकरणों के साथ लैस होगी जिसमें स्ट्रेचर कम ट्रॉली, मेडिकल किट बॉक्सए ऑक्सीजन सिलेंडर समेत अपेक्षित रौशनी और अनाऊसमेंट सिस्टम की व्यवस्था होगी। सिद्धू ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में ऐंबूलैंसों की कमी को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पिछले एक साल के दौरान 180 ऐंबूलैंसों की खरीद की है और सभी 22 जिलों की अपनीए एएलएस एंबुलेंस एडवांस लाइफ़ स्पोर्ट हैं जो पूरी तरह से जीवन बचाने वाले उपकरणों वेंटिलेटर, मल्टी-पैरा पेशेंट मॉनिटर, सक्शन मशीन, नेबूलाइजर्स के साथ तैयार हैं। उन्होंने कहा कि अब स्वास्थ्य विभाग के पास शहरों और गाँवों के सभी क्षेत्रों को कवर करने के लिए कुल 422 एंबुलेंस हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ये एंबुलेंस महामारी के दौरान गंभीर मरीज़ों को समय पर स्वास्थ्य संस्थाओं तक लेजाने के लिए मददगार साबित हुईं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App