नंगल में कम्युनिटी सेंटर का लोकार्पण; राणा केपी ने किया शुभारंभ, बोले, विकास में नहीं होगी फंड की कमी

By: Feb 23rd, 2021 12:05 am

निजी संवाददाता — नंगल

पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी सिंह ने कहा कि क्षेत्र में चल रहे विकास कार्य जल्द मुकम्मल किए जाएंगे और विकास कार्यों के लिए फंड की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। राणा केपी सिंह रविवार को नंगल के गांव अलौली में बनकर तैयार हुए कम्युनिटी सेंटर का लोकार्पण करने यहां पहुंचे थे। उन्हें कहा कि इस कम्युनिटी सेंटर के लोकार्पण करने के साथ ही लोगों को विवाह-शादियों व अन्य कार्यक्रम के लिए दूर-दूर वह महंगी दरों पर कम्युनिटी सेंटर बुक करवाने नहीं जाना पड़ेगा और समय की जरूरत को देखते हुए इसका निर्माण करवाया गया है। उन्होंने कहा कि गांव अलौली को पिछले समय के दौरान 84 लाख पर विकास कार्यों के लिए दिए जा चुके हैं, जबकि 22 लाख रुपए का काम मनरेगा के अधीन चल रहा है राणा केपी सिंह ने कहा कि विकास कार्यों में कोई कसर नहीं रहने देंगे।

 उन्होंने गांव के सरपंच ग्राम पंचायत का विशेष तौर पर इस कम्युनिटी सेंटर के निर्माण के दौरान की गई निगरानी के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जो निर्माण कार्य अभी अधूरे पड़े हैं उनका निर्माण भी पहल के आधार पर करवाया जाएगा इस मौके पर ग्राम पंचायत की ओर से राणा केपी सिंह को विशेष तौर पर सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर जिला योजना कमेटी के चेयरमैन रमेश दसग्राईर्, कमल देव जोशी, राकेश चौधरी, कमल बैंस डॉक्टर चमन लाल प्यारा सिंह जसवाल, प्रेम सिंह, रवि कुमार के अलावा ब्लॉक कांग्रेस नंगल के अध्यक्ष संजय साहनी भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App