जेबीटी काउंसिलिंग..ये है नया शेड्यूल, मंडी जिला में एक्ससर्विस मैन के कोटे के लिए आज से होगी प्रक्रिया

By: Feb 23rd, 2021 5:26 pm

सामान्य बैच के लिए पहली से चलेगा दौर

प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने जारी किया नया शेड्यूल

कार्यालय संवाददाता-मंडी
प्रारंभिक शिक्षा मंडी के उपनिदेशक कार्यालय ने जेबीटी काउंसिलिंग का नया शेड्यूल जारी कर दिया है। अब सामान्य बैचबाइज की काउंसिलिंग के लिए मंडी जिला में शिक्षा विभाग मंडी ने नई तिथियां तय की हैं, जबकि वार्ड ऑफ एक्ससर्विस मैन के कोटे की सीटों के लिए काउंसिलिंग पहले से तय तिथियों के अनुसार ही होगी। सामान्य बैचबाइज की काउंसिलिंग में अब मंडी जिला के सरकाघाट और जोगिंद्रनगर रोजगार कार्यालय के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग एक मार्च को होगी, जबकि प्रदेश के अन्य जिलों के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग दो मार्च को प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय मंडी में आयोजित की जाएगी।

पहले से शिक्षा विभाग द्वारा तय तिथियों के अनुसार ही वार्ड ऑफ एक्ससर्विस मैन कोटे के लिए काउंसिलिंग 24 फरवरी से शुरू की जाएगी। मंडी जिला में वार्ड ऑफ एक्स सर्विसमैन कोटे से जेबीटी शिक्षकों के पदों के लिए काउंसिलिंग 24 फरवरी को मंडी जिला के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग ली जाएगी।

25 फरवरी को कुल्लू, लाहुल-स्पीति, किन्नौर, बिलासपुर व कांगड़ा जिला और 26 फरवरी को चंबा, शिमला, सिरमौर, ऊना, हमीरपुर व सोलन जिला के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी। बता दें कि मंडी जिला में जेबीटी शिक्षकों के सामान्य बैचबाइज से 37 और वार्ड ऑफ एक्ससर्विस मैन कोटे से 43 पदों को अनुबंध आधार पर भरने के लिए काउंसिलिंग सामान्य बैच के लिए 15 फरवरी से शुरू की थी।

जेबीटी काउंसिलिंग पर कोर्ट से रोक लग गई थी। इसके बाद मंडी जिला में यह काउंसिलिंग एक ही दिन हो पाई थी। काउंसिलिंग से रोक हटने के बाद फिर से बेरोजगार प्रशिक्षित जेबीटी शिक्षकों ने राहत की सांस ली है।

सामान्य बैचवाइज काउंसिलिंग

श्रेणी पद बैच
सामान्य 16 31-03-2011
एससी 8 31-12-2011
एसटी 1 31-12-2013
ओबीसी 6 31-12-2011
सामान्य ईडब्ल्यूएस 4 31-12-2011
ओबीसी आईआरडीपी 1 31-12-2014
एससी आईआरडीपी 1 31-12-2011

वार्ड ऑफ एक्स सर्विसमैन

श्रेणी पद बैच
सामान्य 25 2013
एससी 8 2016
एसटी 4 2017
ओबीसी 6 2015

मंडी जिला में सामान्य बैचबाइज और पूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिए होने वाली जेबीटी काउंसिलिंग को प्रारंभिक शिक्षा निदेशक के आदेशानुसार तिथियां पुन:निर्धारित की गई हैं
अमरनाथ राणा, उपनिदेशक, प्रारंभिक शिक्षा मंडी


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App