एलआईसी बीमा ज्योति का शुभारंभ

फिक्स्ड इनकम संग 20 साल तक मिलता रहेगा गारंटीड रिटर्न

एजेंसियां — नई दिल्ली

भारतीय जीवन बीमा निगम ने एलआईसी की बीमा ज्योति-एक नॉन-लिंक्ड, गैर-भागीदारी, व्यक्तिगत, बचत योजना का शुभारंभ किया है, जो सुरक्षा एवं बचत का एक आकर्षक मिश्रण है। यह प्लान परिपक्वता पर गारंटीड एकमुश्त भुगतान और पालिसी अवधि के दौरान पॉलिसीधारक की दुखद मृत्यु हो जाने पर परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करता है। इसे एजेंट/अन्य मध्यस्थों के माध्यम से ऑफलाइन खरीदने के साथ ही वेबसाइट www.licindia.in के माध्यम से सीधे ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है। प्रत्येक पॉलिसी वर्ष की समाप्ति पर पॉलिसी में रुपए 50 प्रति हजार बेसिक बीमा राषि की दर पर गारंटीड एडीषन जोड़ा जाएगा। जोखिम प्रारंभ होने की तिथि के बाद पॉलिसी अवधि के दौरान मृत्यु पर ’मृत्यु पर बीमा राशि’’ और पॉलिसी शर्त के अनुसार उपार्जित गारंटीड एडीशन देय है।  जीवन बीमा अवधि पर पॉलिसी में दी गई परिपक्वता की निर्धारित तिथि पर पॉलिसी धारक के जीवित रहने और पॉलिसी चालू रहने पर गारंटीड एडीशन के साथ’ परिपक्वता पर बीमा राशि’’ देय होगी। यह प्लान कुछ शर्तों के अधीन किश्तों में मृत्यु/परिपक्वता हितलाभ प्राप्त करने का भी विकल्प प्रदान करता है।

 बिना किसी ऊपरी सीमा के न्यूनतम बेसिक बीमा राशि एक लाख है। पॉलिसी को प्रीमियम भुगतान अवधि के साथ 15 से 20 वर्ष की अवधि के लिए लिया जा सकता है, जिसे पॉलिसी अवधि माइनस पांच वर्ष के रूप में गणना की जाती है। पॉलिसी लेने की न्यूनतम आयु 90 दिन एवं अधिकतम आयु 60 वर्ष है। प्रीमियम का भुगतान वार्षिक, अर्ध-वार्षिक, तिमाही एवं मासिक अवधि (मासिक प्रीमियम केवल एनएसीएच के माध्यम से) या वेतन कटौती के आधार पर किया जा सकता है। पैसे की जरूरत होने पर लोन की सुविधा भी उपलब्ध है। तेजी से घटते ब्याज दर के वर्तमान परिदृश्य में जोखिम कवर के साथ दिया जाने वाला गारंटीड एडीशन एलआईसी की बीमा ज्योति प्लान की एक आकर्षक विशेषता है।