हम दो हमारे दो वाली सरकार सुन ले, सीएए कभी लागू नहीं होगा

By: Feb 15th, 2021 12:02 am

एजेंसियां — गुवाहाटी

अगले कुछ ही महीनों में असम में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कैंपेन की शुरुआत कर दी है। राहुल गांधी ने शिवसागर से चुनाव अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि असम में अवैध इमिग्रेशन एक मुद्दा है, लेकिन असम के लोगों में वे क्षमता है कि वे इस मुद्दे को सुलझा सकें। राहुल गांधी ने कहा कि असम के लोग हिंदुस्तान के गुलदस्ता के फूल हैं। अगर असम के लोगों को नुकसान होगा, तो देश को नुकसान होगा। राहुल गांधी ने शिवसागर जिला के शिवनगर बोर्डिंग फील्ड से पार्टी के चुनाव अभियान की शुरुआत करते हुए असम के पूर्व सीएम और दिवंगत कांग्रेस नेता तरुण गोगोई की जमकर तारीफ की। राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए सीएए कभी लागू नहीं होगा।

 उन्होंने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि हम दो हमारे दो वाली सरकार सुन लो सीएए कभी लागू नहीं होगा। राहुल गांधी ने कहा असम में जो नफरत फैलाने की कोशिश करेगा, उसे यहां की जनता और कांग्रेस मिलकर सबक सिखाएगी। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से छोटे व्यापारियों और कमजोर लोगों की पार्टी रही है, जब हमारी पार्टी सत्ता में आएगी, तब जो नफरत फैलाई जा रही है उसे पूरी तरह से खत्म करने का काम किया जाएगा। हम सब धर्म और जाति के लोगों की रक्षा करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App