शहीद अंकुश के नाम पर होगा मनोह स्कूल

कैबिनेट बैठक में प्रदेश सरकार ने दी मंजूरी, मुख्यमंत्री ने शहीद के घर जाकर की थी घोषणा

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—हमीरपुर
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मनोह का नामकरण अब शहीद अंकुश ठाकुर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मनोह होगा। मंगलवार को शिमला में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में सरकार ने इस फैसले को मंजूरी प्रदान की। सरकार ने करीब सात महीने बाद अपनी इस घोषणा को अमलीजामा पहनाया। बताते चलें कि 16 जून, 2020 को लेह की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई मुठभेड़ में भोरंज के कड़ोहता गांव के 19 वर्षीय युवक अंकुश ठाकुर ने शहादत पाई थी। उनकी शहादत के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शहीद के परिजनों को सांत्वना देने स्वयं उनके पैतृक गांव में पहुंचे थे। उस दौरान मुख्यमंत्री ने मनोह स्कूल का नाम शहीद के नाम पर रखने के अलावा शहीद के नाम पर एक बड़ा गेट और श्मशानघाट तक पक्का मार्ग बनाने की घोषणा की थी। काफी समय तक जब इस दिशा में कुछ नहीं हुआ तो कुछ सप्ताह पहले शहीद अंकुश ठाकुर की माता जी स्वयं जिला प्रशासन के द्वार पहुंची थी और उनके बेटे के नाम पर की गई घोषणाओं को याद करवाया था। हालांकि उस वक्त कहा गया था कि मामला प्रोसेस में है और जल्द ही धीरे-धीरे सभी घोषणाओं का अमलीजामा पहना दिया जाएगा। मंगलवार को कैबिनेट के फैसले के बाद शहीद के परिजनों ने सरकार का धन्यवाद किया है और निवेदन किया है कि सभी घोषणाएं पूरी की जाएं।