शहीद कैप्टन अमोल कालिया को शत-शत नमन, शिवालिक एवेन्यू कालोनी में पूजा-अर्चना कर हुआ यज्ञ

By: Feb 27th, 2021 12:06 am

निजी संवाददाता— नंगल

कारगिल युद्ध के दौरान 16 हजार फुट ऊंची चौकी नंबर 5203 को मुक्त करवाते समय अपने 14 सैनिकों के साथ शहीदी का जाम पीने वाले अमर शहीद कै. अमोल कालिया का सोमवार को 47वां जन्मदिन नंगल की शिवालिक एवेन्यू कालोनी में बने अमोल कालिया पार्क में मनाया गया। कै. अमोल कालिया मेमोरियल सोसायटी द्वारा उनके पिता सतपाल कालिया के नेतृत्व में मनाए गए अमर शहीद कै.अमोल कालिया के 47वें जन्मदिन के मौके पर सबसे पहले पार्क में लगी अमोल कालिया के प्रतिमा के समक्ष पूजा-अर्चना व हवन यज्ञ किया गया।

 इस मौके पर अमोल कालिया की माता ऊषा कालिया, भाई विंग कमांडर अमन कालिया, हेमा कालिया व भतीजी इशिता कालिया के अलावा पार्षद दीपक नंदा, डा. एसएस बैंस, एसडी सैनी, दर्शन सिंह, सतनाम सत्ता, नमन कालिया, सुमन वशिष्ट, हरिंद्र शर्मा, सुदेश राणा, रजिंद्र हंस व केके सूद सहित भारी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे। जून, 1999 में कैप्टन अमोल कालिया को उनके अन्य 13 साथियों के साथ बटालिक सेक्टर में चौकी नंबर 5203 पर तिरंगा फहराने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी और नौ जून को दुश्मन सेना से लोहा लेते हुए वह शहीद हो गए थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App