मेहर चंद महाजन डीएवी कॉलेज फॉर वुमन में ऑफिशियल आर्ट ऑफ कम्युनिकेशन पर ऑनलाइन वर्कशॉप

By: Feb 23rd, 2021 12:05 am

निजी संवाददाता — चंडीगढ़

मेहर चंद महाजन डीएवी कॉलेज फॉर वुमन के यंग कम्युनिकेटर्स क्लब (वायसीसी) ने पब्लिक रिलेशन काउंसिल ऑफ इंडिया (पीआरसीआई) के साथ मिलकर एक राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) प्रायोजित द आर्ट ऑफ ऑफिशियल कम्युनिकेशन हाउ नॉट टू कम्युनिकेट शीर्षक पर एक ऑनलाइन वर्कशॉप कम अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया। इस अवसर पर पीआरसीआई (चंडीगढ़ चैप्टर) के अध्यक्ष, पूर्व आईएएस, लेखक तथा मोटिवेशनल स्पीकर विवेक अत्रे  बतौर मुख्य वक्ता आमंत्रित थे। इस कार्यक्रम के लिए संपूर्ण भारत के साथ-साथ अमेरिका, कोस्टा रिका, ओमान, फिलीपींस, नाइजीरिया, यूएई, मलेशिया, घाना, बांग्लादेश, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसे 19 देशों से 1300 से अधिक प्रतिभागियों ने पंजीकरण करवाया।

 अपने उद्घाटन संबोधन में प्रिंसिपल डॉ निशा भार्गव ने समाज में सकारात्मक परिवर्तन के लिए संचार को बढ़ावा देने हेतु आयोजित इस प्रयास की सराहना करते हुए आधिकारिक क्षेत्र के साथ साथ जीवन के विभिन्न पहलुओं में संचार की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। डा. भार्गव ने युवाओं से जीवन में सफलता के लिए अपने संचार कौशल को निखारने का आह्वान किया। श्री विवेक अत्रे ने अपने विशाल प्रशासनिक सेवा अनुभव को साझा करते हुए संचार की महत्ता से प्रतिभागियों को अवगत कराया।  विशेषज्ञ ने संचार दोष के परिणामस्वरूप स्थिति, प्रतिष्ठा और रिश्तों पर इसके प्रभाव पर भी प्रकाश डाला । उन्होंने प्रतिभागियों से सहयोगियों के प्रति सम्मानजनक तथा कार्यस्थल पर स्वस्थ वातावरण को बढ़ावा देने का आग्रह किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App