‘मिस हिमाचल-2020’ की फर्स्ट रनरअप रवितन्या के घर में जश्न, ‘दिव्य हिमाचल’ को कहा शुक्रिया

By: Feb 10th, 2021 1:42 pm

धर्मशाला के होटल दि ट्रांस में आयोजित दिव्य हिमाचल के मेगा इवेंट डाबर आंवला मिस हिमाचल 2020 में फर्स्ट रनर अप का खिताब पाने वाली रवितन्या के अर्की स्थित आवास में उनके सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। उनकी माता कंचन शर्मा जलशक्ति विभाग अर्की में अधिशाषी के पद पर कार्यरत हैं, जबकि उनके पिता डा. प्रमोद शर्मा एचपीयू में प्रोफेसर हैं। रवितन्या ने बताया कि प्रदेश का नंबर वन मीडिया ग्रुप दिव्य हिमाचल इस तरह के मेगा इवेंट आयोजित करके प्रदेश में छिपी प्रतिभाओं को जहां राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय मंच प्रदान कर रहा है, वहीं कला व अभिनय के क्षेत्र में रुचि रखने वाले प्रदेश के युवक-युवतियों को नई राह दिखा रहा है।

यही नहीं इस आयोजन से अभिनय के क्षेत्र में रुचि रखने वाली युवतियों के फेमिना मिस इंडिया विश्वप्रसिद्ध मंच पर पहुंचने का मार्ग भी प्रशस्त हुआ है। उनके माता-पिता ने भी दिव्य हिमाचल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश की प्रतिभाओं को इस तरह के आयोजनों से आगे बढऩे में बहुत सहायता मिल रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App