रमेश, नंद लाल को राष्ट्रीय सम्मान, एसजेवीएनएल के अध्यक्ष को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड

By: Feb 21st, 2021 12:04 am

स्टाफ रिपोर्टर —  ठियोग

तहसील ठियोग की ग्राम पंचायत क्यार के कपरोल गांव के रहने वाले जो चंडीगढ़ में एक शिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, इनको शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन योगदान के लिए सम्मान मिला है। गवर्नमेंट गर्ल्स मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-18 में कार्यरत लेक्चरर डा. रमेश चंद शर्मा को राष्ट्रीय शिक्षा रत्न सम्मान-2021 से नवाजा गया है। डा. रमेश चंद शर्मा चंडीगढ़ शिक्षा विभाग में समाज शास्त्र के लेक्चरर पद पर कार्यरत हैं। रमेश चंद को यह अवॉर्ड नेशनल अचीवर रिकॉग्निशन फोरम द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा रत्न सम्मान-2021 कार्यक्रम में कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया नई दिल्ली में दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल की तरफ से दिया गया है। यह अवार्ड दिल्ली सरकार की तरफ से शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने के लिए मिला है। डा. शर्मा शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के सर्वांगीण  विकास में भूमिका निभा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App