नवदुर्गा आईटीआई बेड़ोन में मनाया आपदा प्रबंधन दिवस

By: Feb 24th, 2021 12:16 am

नगर संवाददाता-नाहन
श्रीरेणुकाजी क्षेत्र के निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में अग्रणी नवदुर्गा आईटीआई बेड़ोन में मंगलवार को आपदा प्रबंधन दिवस मनाया गया। इस दौरान आईटीआई के विभिन्न ट्रेड के प्रशिक्षुओं को विशेषतौर पर विद्युत आघात, आगजनी, भूकंप इत्यादि आपदा के दौरान किस तरह से जान, माल व साथियों की इफाजत की जाए के बारे में विस्तार से प्रदर्शन के माध्यम से जानकारी दी गई।
नवदुर्गा आईटीआई बेड़ोन के निदेशक इंद्र प्रकाश गोयल ने बताया कि विशेषतौर पर आईटीआई में इलेक्ट्रिशियन के अनुदेशक अनुज शर्मा ने प्रशिक्षुओं को विद्युत आघात की जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत आधात में प्राथमिक उपचार के दौरान पीडि़त को कृत्रिम श्वास दी जाए। वहीं फेफड़ों व हृदय को पंप करना चाहिए। यह इन सभी बचाव टिप्स को यहां बाकायदा प्रक्रियाओं को प्रैक्टिकल कर समझाया गया। वहीं बताया गया कि अचानक आगजनी के दौरान अग्रिशमन यंत्र का कैसे प्रयोग कर आगजनी पर काबू पाएं। आईटीआई प्रशिक्षुओं को बताया गया कि विद्युत शॉट सर्किट से आग लगे तो कैसे बुझाकर जानमाल की सुरक्षा की जा सकती है। इस दौरान प्रधानाचार्य नवदुर्गा आईटीआई बेड़ोन कुलभूषण ने आईटीआई छात्रों को भूकंप के दौरान बचाव टिप्स देते हुए बताया कि भवन से बाहर इस दशा के दौरान तुंरत आ जाएं। वहीं यदि ऐसा संभव न हो सके तो मेज अथवा पलंग के नीचे छूप जाएं। इस अवसर पर यहां अनुदेशक विनित ठाकुर, अनुज शर्मा, संजय कुमार व समस्त प्रशिक्षु मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App