कांट्रैक्ट नहीं, रेगुलर नौकरी चाहिए

By: Feb 22nd, 2021 12:10 am

कार्यालय संवाददाता-मंडी

हिमाचल प्रदेश राजकीय प्रशिक्षित कला स्नातक संघ जिला मंडी के चुनाव रविवार को स्थानीय गणपति मंदिर सभागार में राज्य प्रेस सचिव पवन रांगड़ा व पूर्व जिलाध्यक्ष शशि शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुए। इसमें जिला मंडी के 23 ब्लॉकों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्यों ने भाग लिया। इस दौरान सर्वप्रथम टीजीटी आर्ट्स वर्ग की समस्याओं व मांगों पर गहनता से विचार विमर्श किया गया। संघ ने समस्त मांगों को सरकार के समक्ष रखने का निर्णय लिया है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कौशल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि टीजीटी आर्ट्स अध्यापक प्रदेश के शिक्षण संस्थानों में बेहतर कार्य करके शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने के साथ बच्चों की बेहतरी के लिए कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि न्यू पेंशन योजना से हर कर्मचारी परेशान है तथा अपने भविष्य को लेकर चिंतित है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार न्यू पेंशन योजना को  बंद कर पुरानी पेंशन को लागू करे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में अनुबंध प्रथा कर्मचारियों के हित में नहीं है। सरकार अनुबंध कार्यकाल को दो वर्ष करने की बात कर रही है, यह भी गलत है। अनुबंध प्रथा को बजट में खत्म करके नियमित नौकरियां देने की घोषणा करें। कौशल ने कहा कि पदोन्नति के समय दो वर्ष की प्रोबेशन अवधि को खत्म करने अनुबंध कर्मचारियों को प्रथम नियुक्ति से वरिष्ठता लाभ देने की मांग को प्राथमिकता से पूरा करें। उन्होंने कहा कि टीजीटी आर्ट्स के विषयों पर टीजीटी साइंस अध्यापक पदोन्नत हो रहे हैं इससे टीजीटी आर्ट शिक्षक काफी आहत हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर से मांग की है कि टीजीटी आर्ट्स वर्ग के अध्यापकों की वरिष्ठता सूची अलग बनाने के आदेश निदेशक को दें। वहीं, टीजीटी आर्ट संघ के प्रदेश महासचिव ओम प्रकाश की माता के अचानक निधन पर बैठक में दो मिनट का मौन रखा गया। बैठक में राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष मदन ठाकुर, प्रेस सचिव पवन रांगड़़ा, हमीरपुर से महासचिव देशराज चौधरी, शशि शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App