न्यूजीलैंड ने आस्ट्रेलिया को चार रन से हराया, शतक से चूके मार्टिन गप्टिल, 50 गेंदों में ठोंके 97 रन

By: Feb 25th, 2021 12:19 pm

डुनेडिन — न्यूजीलैंड ने दूसरे टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को चार रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में सात विकेट पर 219 रन बनाए। मार्टिन गप्टिल शतक से चूक गए। वे 50 बॉल पर 97 रन बनाकर आउट हुए। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 215 रन ही बना सकी। मार्कस स्टोइनिस और डेनियल सैम्स ने ताबड़तोड़ पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया को जीत के करीब ले गए।

स्टोइनिस 37 गेंद पर 78 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, सैम्स ने 15 गेंद पर 45 रन की पारी खेली। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड 5 टी-20 मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे हो गई है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और 20 रन पर टिम सीफर्ट (3 रन) आउट हो गए। इसके बाद गप्टिल और विलियम्सन ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 131 रन की पार्टनरशिप की।

इस दौरान गप्टिल ने टी-20 करियर की 16वीं और विलियम्सन ने 13वीं फिफ्टी लगाई। विलियम्सन 35 गेंदों पर 53 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, गप्टिल ने अपनी पारी में 6 चौके और 8 छक्के लगाए। इसके बाद नीशम ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 16 गेंदों पर 1 चौका और 6 छक्के की मदद से 45 रन बनाकर नाबाद रहे।

न्यूजीलैंड के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। ऑस्ट्रेलिया की ओर से केन रिचड्र्सन ने 3 विकेट लिए। वहीं, एडम जम्पा, जे रिचड्र्स और सैम्स को 1-1 विकेट मिला। 220 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को मैथ्यू वेड और एरॉन फिंच ने अच्छी शुरुआत दी। वेड 24 और फिंच 12 रन बनाकर आउट हुए।

ग्लेन मैक्सवेल पिछले मैच के बाद इस मैच में भी कुछ खास नहीं कर सके और 3 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद जोश फिलिप और स्टोइनिस ने मिलकर पारी संभाली। फिलिप 32 गेंद पर 45 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद एश्टन एगर और मिचेल मार्श शून्य पर आउट हुए।

113 रन पर 6 विकेट गंवा चुकी ऑस्ट्रेलिया को स्टोइनिस और सैम्स ने अपनी ताबड़तोड़ पारी से संभाला। दोनों ने 7वें विकेट के लिए 31 गेंदों पर 92 रन की पार्टनरशिप की। ऑस्ट्रेलिया को आखिरी ओवर में 15 रन चाहिए थे, लेकिन टीम 10 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड की ओर से मिचेल सैंटनर ने 4 विकेट लिए। वहीं, नीशम को 2 और ईश सोढ़ी और टिम साउदी को 1-1 विकेट मिला।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App