नवजात की मौत, डाक्टर पर लापरवाही का आरोप

By: Feb 26th, 2021 12:01 am

निजी संवाददाता – घनारी

उपमंडल गगरेट के अंतर्गत आने वाले एक गांव की गर्भवती महिला के बच्चे की प्रसव के चंद घंटे बाद मौत हो गई। महिला के परिजनों का आरोप है कि उपमंडल गगरेट के एक सरकारी संस्थान के एक डाक्टर की लापरवाही के चलते नवजात की जान चली गई, क्योंकि डाक्टर ने प्रसव होने तक उन्हें बताया ही नहीं कि महिला गर्भवती है और यूटेरस में इन्फेक्शन बता कर उपचार करता रहा। पीडि़त परिवार ने इसकी लिखित शिकायत एसएमओ से करने के साथ मुख्यमंत्री सेवा संकल्प पर की है।

उपमंडल गगरेट के एक गांव के इंद्रजीत सिंह ने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले उनकी पत्नी की अचानक तबीयत खराब हुई। जांच के बाद डाक्टर ने उसके पेट में इन्फेक्शन होने की बात कही। बुधवार शाम अचानक उनकी पत्नी के पेट में तेज दर्द हुआ। वे फिर से उसे सरकारी अस्पताल ले आए। जांच के दौरान वहां मौजूद नर्स ने बताया कि उनकी पत्नी तो गर्भवती है। ऊना क्षेत्रीय अस्पताल में उनकी पत्नी ने एक बच्चे को जन्म दिया, जिसकी कुछ घंटे बाद मौत हो गई। इस मामले में एसएमओ ने बताया कि उन्हें महिला के परिजनों द्वारा शिकायत सौंपी गई है। इस पर जांच की जाएगी व आरोप साबित होने पर उचित करवाई की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App