कोटड़ी गांव में पंचायत प्रतिनिधि नवाजे

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-नाहन

हाल ही में संपन्न हुए पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में चयनित पंचायत प्रतिनिधियोें के सम्मान में ग्रामीण विकास एवं जन कल्याण समिति कोटड़ी नाहन द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि भाजपा के जिला उपाध्यक्ष आरआर शर्मा उपस्थित हुए। इस अवसर पर पंचायती राज संस्थाओं के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों जिसमें जिला परिषद सदस्य निर्मला देवी, बीडीसी सदस्य बीरवाला, ग्राम पंचायत प्रधान सुषमा सैणी, उपप्रधान जय प्रकाश व पूर्व पंचायत प्रधान संजीव सैणी विशेष तौर पर उपस्थित हुए। इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं जन कल्याण समिति कोटड़ी नाहन के पदाधिकारियों ने फूल माला पहनाकर नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का स्वागत किया। इस अवसर पर समिति के प्रधान जंग बहादुर ने गांव की आम लोगों से जुड़ी समस्याओं को नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों के समक्ष रखा।

उन्होंने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि बिना किसी राजनीतिक द्वेष के सभी लोगों के कार्य किए जाएं तथा सरकार की योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाया जाए। इस अवसर पर नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों ने ग्राम पंचायत नाहन के कोटड़ी गांव के सभी लोगों को आश्वासन दिया कि गांव के विकास व गांव की समस्याओं को निपटाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष जंग बहादुर ने सभी प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया तथा आश्वासन दिया कि गांव के लोगों का प्रतिनिधियों को पूरा सहयोग रहेगा। इस अवसर पर नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यातिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष आरआर शर्मा ने लोगों को आश्वासन दिया कि स्थानीय विधायक व सरकार के माध्यम से गांव में विकास के कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा।